Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में एडमीशन हेल्प डेस्क की शुरूआत


बिना मास्क के कॉलेज में नहीं होगी एंट्री

पानीपत - आर्य कॉलेज में पंद्रह जुलाई बुधवार से एडमीशन हेल्प डेस्क की शुरूआत होने जा रही है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि तेरह जुलाई को सीबीएससी बोर्ड ने बाहरवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है और जल्द ही हरियाणा बोर्ड भी बाहरवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर देगा। जिसके बाद विद्यार्थियों को स्नातक की कक्षाओं में एडमीशन लेने के लिए कॉलेज में आना होगा अत: जो विद्यार्थी या अभिभावक स्नातक की कक्षाओं के दाखिले संबधित जानकारी लेना चाहते हैं तो वो आर्य कॉलेज में आकर एडमीशन हेल्प डेस्क की साहयता से दाखिले संबधित सभी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं। यह एडमीशन हेल्प डेस्क कॉलेज प्रांगण में बने कॉन्फ्रेंस हॉल में सुबह 9:30 से 1:30 बजे तक दाखिले संबधित जानकारी देंगे। इस हेल्प डेस्क पर कॉलेज के प्राध्यापकों द्वारा कॉलेज में कौन-कौन से कोर्स चल रहे हैं, एडमीशन फोरम कब भरे जाएगें, फीस व दाखिले संबधित सभी प्रकार की जानकरियां दि जाएंगी। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि जो भी विद्यार्थी या अभिभावक महाविद्यालय में दाखिले संबधित जानकारी लेने आए वो मास्क अवश्य पहनकर आए बिना मास्क के कॉलेज में एंट्री नहीं होगी इसके साथ ही वे अपने साथ सेनेटाइजर भी अवश्य लेकर आए। क्योंकि कोरोना की वजय से ये सावधानियां बहुत ही जरूरी हैं।