Arya P.G. College, Panipat

आर्य पी जी कॉलेज ,पानीपत कें टेक्सटाइल्स एवं फैशन डिजानइनिंग के विद्यार्थी बांट रहे मास्क।


Image

कोरोना महामारी का सामना करने के आर्य पी जी कॉलेज के बीवॉक, टेक्सटाइल्स एवं फैशन डिजानइनिंग विभाग व इंटिरियर डिजाइनिंग के  विद्यार्थियो ने एक अनूठी पहल की है । इन कोर्सेज के लगभग 50 विद्यार्थी हर रोज अपने घरों पर लगभग 1000 मास्क प्रतिदिन तैयार कर रहे है।  झुग्गी-झोपडिय़ो में जाकर गरीबों को वितिरित कर रहे  है। अब तक लगभग 8000 मास्क यह विद्यार्थी  वितिरित कर चुके  है। आज महाविद्यालय प्रबन्धक समिति के चेयरमैन श्री सुरेन्द्र शिंगला के करकमलो से जरूरतमंदो को मास्क वितिरित करवाये चेयरमैन श्री सुरेन्द्र शिंगला ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता, विभागाध्यक्ष डॉ सन्तोष टिक्कू व उन सभी विद्यार्थियो को कोरोना महामारी से निपटने के लिए इस कार्य की बधाई दी व शिवानी, नीलम,पारूल,डोली व शिवानी इन्ह सभी बच्चो का प्रोत्साहन बढ़ाया।

प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने बताया की पूरे लॉकडाउन पीरीयड के दौरान महाविद्यालय  के सभी विद्यार्थियो को ऑनलाइन वीडियो लेक्चर भेजे गए है। आठ प्रकार की ऑनलाइन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताए कराई गई है।

इसमें पूरे भारतवर्ष के लगभग 1000 बच्चों ने हिस्सा लिया है।चेयरमैन श्री सुरेन्द्र शिंगला ने महाविद्यालय परिवार  के  सभी सदस्यों को कोरोना  महामारी के इस कठिन दौर पर सोशल डिस्टेन्सींग मैन्टेन करते हुए अपना कार्य करने एंवम समाज सेवा करने के प्रेरित किया।