Arya P.G. College, Panipat

' सशक्त समाज सृजन में युवाओं की भूमिका ' विषय पर आयोजित सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का हुआ शानदार समापन


Image

आर्य स्नातकोहत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा ईकाई द्वारा 'सशक्त समाज सृजन में युवाओं की भूमिका' विषय पर आयोजित किए गए सात दिवसीय विशिष्ट शिविर का आज वीरवार को शानदार समापन हो गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि यादवेंद्र शर्मा फायर स्टेशन अधिकारी व अग्निशमन दल से जसबीर और सतीश ने शिरकत की । उन्होने स्वयंसेवकों को बताया कि आग चार प्रकार की होती है। सामान्य आग को पानी से जबकि ज्वलनशील तरल व गैस से लगी आग को क्रमश: फोम व पाउडर से बुझाया जाता है। स्वयंसेवकों को आग बुझाने का व्यवहारिक ज्ञान व अग्निशमन यंत्र के उपयोग के बारें में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने महाविद्यालय प्रांगण में पहँचने पर मुख्य अतिथि व महाविद्यालय प्रंबधक समिति के प्रधान सुरेन्द्र शिंगला व महासचिव सीए कमल किशोर को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में एकता व भाइचारे की भावना को बल मिलता है। कैम्प के सफल आयोजन के लिए प्रंबधक समिति व प्राचार्य ने एन.एस.एस. कार्यक्रम के अधिकारी  प्रो.विवेक गुप्ता व प्रो. प्रिया गुप्ता  को बधाई एंव शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम के समापन पर सभी स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया।

सात दिवसीय विशिष्ट शिविर समापन के अवसर पर मंच सचालन आंचल व अमन ने किया वहीं अमित व आंचल नें देशभक्ति पर अपनी कविताएँ प्रस्तुत की शिविर की साप्ताहिक गतिविधियों को डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से दिखाया गया। कोमल ने देशभक्ति पर गीत गाया और  रूपल, सुप्रिया, जिया, निकिता, साधना नें ग्रुप में  समूह ड़ास  करके मनोरंजक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सेवा ईकाई समन्वय प्रो.विवेक गुप्ता ने बताया कि स्वयंसेवकों ने जो कार्य किया है वह सराहनीय है । उन्होंने प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता सहित अन्य सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो.प्रिया गुप्ता, प्रो.सोनू, प्रो.विक्रम, प्रो.दिक्षा, प्रो.अंजली, प्रो. प्रीति कटारिया व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।