Arya P.G. College, Panipat

सड़क सुरक्षा को लेकर किया गया प्रश्रोतरी का आयोजन


Image

आर्य पीजी कॉलेज पानीपत की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा 'सशक्त समाज सृजन में युवाओं की भूमिका' विषय पर चल रहे सात दिवसीय विशिष्ट शिविर के पांचवे दिन स्वयंसेवकों व प्राध्यापकों ने गुलाल लगाकर होली पर्व धूमधाम से मनाया व सभी मनमुटाव भुलाकर आपसी भाईचारें को बढ़ाने का संदेश दिया। सायंकालीन सत्र के दौरान महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के पार्कों ,स्टोर रूम व कमरों की साफ सफाई इत्यादि की गई।

जानकारी देते हुए एन.एस.एस.ईकाई समन्वयक प्रो.विवेक गुप्ता ने बताया कि छठे दिन का शुभारंभ एन.एस.एस गीत गाकर किया गया। सड़क सुरक्षा के विषय में जागरूक करने के लिए एक सड़क सुरक्षा प्रश्रोतरी का आयोजन भी किया गया। जिसमें क्विज मास्टर की भूमिका शिखा ने निभाई। कीर्ति ,प्रियंका व शिवानी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी विषय पर पिंकी जैन ने अपने विचार व्यक्त किए। शिविर के दौरान पी.सी.सी एकेडमी से मोटीवेशनल स्पीकर राजीव परूथी ने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने का मूलमंत्र दिया व साथ ही प्रभावशाली संचार की बारीकियों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता एवं एन.एस.एस समन्वयक प्रो.विवेक गुप्ता ने अतिथियों को पौधा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान के साथ आभार व्यक्त किया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि स्वयंसेवकों द्वारा कार्यक्रम अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में किया जा रहा कार्य सराहनीय है। इस तरह की गतिविधियों से विद्यार्थियों को कुछ नया सीखने का अवसर मिलता है व उनका सर्वांगीण विकास होता है। सायंकालीन सत्र में मानवाधिकारों पर आधारित डाक्यूमैंट्री फिल्म दिखाकर सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्रो.विवेक गुप्ता, प्रो.प्रिया गुप्ता, प्रो.विक्रम, प्रो.अंजलि सहित अन्य मौजूद रहे।