Arya P.G. College, Panipat

योग व प्राणायाम से शिविर के चौथे दिन का शुभारंभ


Image

आर्य पीजी कॉलेज पानीपत की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा ‘सशक्त समाज सृजन में युवाओं की भूमिका’ विषय पर चल रहे सात दिवसीय विशिष्ट शिविर के चौथे दिन का शुभारंभ योग व प्राणायाम से किया गया। पतंजलि योग

समिति, पानीपत के जिला प्रभारी डॉ.शेषपाल ने योग व प्राणायाम की विभिन्न मुद्राओं के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही रैड क्रॉस पानीपत से प्रशिक्षिका रोहिणी ने स्वयंसेवकों को सी.पी.आर. के साथ-साथ प्राथमिक

चिकित्सा व घरेलू उपचारों के बारे में प्रशिक्षित किया। उन्होंने अचेत व सचेत अवस्था में घायल व्यक्ति की उपलब्ध साधनों से प्राथमिक सहायता व उपचार करने के बारे में व्यवहारिक ज्ञान दिया।


सायंकालीन सत्र में अंतर्राष्ट्रीय संस्था बे्रकथ्रू से पहुँचे पदाधिकारी मुकेश दिगानी, संजय कुमार व प्रदीप बंसल ने लैंगिक असमानता के बारे में विस्तारपूर्वक समूह चर्चा की । स्वयंसेवकों ने इस गतिविधि में बढ़चढ़ कर

भाग लिया।


एन.एस.एस.इकाई के समन्वयक प्रो.विवेक गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया व कहा कि इस तरह की गतिविधियों से समाज को नई दिशा मिलने के साथ-साथ लोगों में जागरूकता आती है।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने शिविर के लिए एन.एस.एस.इकाई के समन्वयक प्रो.विवेक गुप्ता को शुभकामनाएं दी व विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में प्रो. विवेक गुप्ता, प्रो. विक्रम,

प्रो.प्रीति कटारिया सहित अन्य मौजूद रहे।