Arya P.G. College, Panipat

शिविर के दूसरे दिन नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर का किया आयोजन


Image


आर्य पीजी कॉलेज पानीपत की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा ‘सशक्त समाज सृजन में युवाओं की भूमिका’ विषय पर सात दिवसीय विशिष्ट शिविर के दूसरे दिन गांव सिवाह में अनुयष,हर्बायु गुरूकुलम संस्था के साथ मिलकर नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन करवाया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सात दिवसीय विशिष्ट शिविर के सफल आयोजन के लिए एन.एस.एस.इकाई के समन्वयक प्रो.विवेक गुप्ता व प्रो.प्रिया गुप्ता को शुभकानाएं दी व सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।


स्वयंसेवकों द्वारा नुक्कड़ नाटक मेरा साथ दो का मंचन किया गया व लोगों को जागरूक किया। थियेटर आर्ट ग्रुप से प्रवेश त्यागी व उनकी टीम ने नाटक प्रस्तुत किया। इस मौके पर लगभग 250 से 300 लोग मौजूद रहे। स्वयंसेवकों ने सामाजिक विषयों पर अपनी कविताओं व भाषण के माध्यम से विचार रखे। कार्यक्रम में गांव के सरपंच खुशदिल कादयान व एडवोकेट सुरेंद्र भारद्वाज का विशेष रूप से सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रो. विवेक गुप्ता, प्रो. प्रिया गुप्ता, प्रो. सोनू, प्रो. अंजली , प्रो . दिक्षा, प्रो. विक्रम, प्रो. प्रीति कटारिया व अन्य मौजूद रहे।