Arya P.G. College, Panipat

आर्य पीजी कॉलेज की एन.एस.एस. इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का हवन यज्ञ से हुआ शुभारम्भ


Image

आर्य पीजी कॉलेज पानीपत की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा 'सशक्त समाज सृजन में युवाओं की भूमिका' विषय सात दिवसीय विशिष्ट शिविर का शुभारम्भ हवन यज्ञ में आहुती डाल कर किया गया। शिविर के शुभारंभ पर समन्वयक् राष्ट्रीय सेवा योजना कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र  से प्रो.दिनेश राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । सभी ने सरस्वती वंदना कर दीप प्रज्ज्वलित किया। कॉलेज प्रांगण में पधारने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता, समन्वयक प्रो.विवेक गुप्ता व प्रो.प्रिया गुप्ता ने मुख्य अतिथि को पौधा व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया व आभार व्यक्त किया।


कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सात दिवसीय विशिष्ट शिविर के सफल आयोजन के लिए एन.एस.एस. इकाई के समन्वयक प्रो.विवेक गुप्ता व प्रो.प्रिया गुप्ता को शुभकानाएं दी व सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेन्द्र शिंगला, महासचिव सीए कमल किशोर व प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने सात दिवसीय विशिष्ट शिविर के लिए शुभकामनाएं दी व अपने संदेश में कहा कि समाज में मिलकर एकता व भाईचारे की भावना से कार्य करना चाहिए।


मुख्य अतिथि प्रो.दिनेश सिंह राणा ने अपने संबोधन में कहा हमें राष्ट्रीय सेवा योजना के सूत्रों का अनुसरण करते हुए समाज में मिलकर सेवा करते रहना चाहिए व स्वयं भी सीखकर आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी ईमानदारी से निर्वहन करना होगा तभी हम एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें मिलजुल कर आपसी समस्याओं का निदान कर भाईचारे की भावना को बनाए रखना चाहिए व मानवता का कर्तव्य निभाना चाहिए।


मुख्य अतिथि प्रो.दिनेश सिंह राणा, प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता व अन्य सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया व पौधों के महत्व के बारे में भी जागरूक किया गया।


प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने सभी स्वयंसेवकों की प्रस्तुति की सरहना की । उन्होंने कहा कि युवा वर्ग ही समाज को नई दिशा की ओर अग्रसर कर सकता है युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढना होगा। हमें समाज को जागरूक करने में अपना योगदान देते रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि शिविर में लगभग 120 स्वयंसेवकों द्वारा योगदान दिया जाएगा।

कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विवेक गुप्ता ने बताया कि सात दिवसीय शिविर गांव सिवाह में लगाया जाएगा। उन्होंने एन.एस.एस इकाई की वार्षिक गतिविधियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। स्वयंसेवकों द्वारा सोशल मीडिया के दुरूपयोग के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों पर कटाक्ष को लेकर लघु नाटक प्रस्तुत किया गया। लघु नाटक की प्रस्तुति से सभागार तालियों की गडग़ड़ाहट से गूँज उठा। प्रिंस शर्मा व भावना ने अपनी कविताओं से सभी का मन मोह लिया वहीं तन्वी व अक्षिता के शानदार नृत्य को सभी दर्शकों ने सराहा। मंच संचालन हिमानी व आँचल ने किया। शिविर के पहले दिन स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं। प्रतियोगिता में प्रो.दिनेश सिंह राणा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई । इस अवसर पर कॉलेज उपाचार्या डॉ.संतोष टिक्कू, डॉ.हरविंद्र , डॉ.मधु गाबा, प्रो.रमेश शिंगला, डॉ. शिवनारायण, प्रो.संदीप गुप्ता, डॉ.विजय सिंह, प्रो.उमेद, प्रो.राजेश गर्ग, प्रो.सोनू ढुल, प्रो.विक्रम, प्रो.अंजली गुप्ता, प्रो. दीक्षा नंदा, प्रो.प्रीति, प्रो.संदीप सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

प्राचार्य