Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में आठवे युवा रत्नावली सांग महोत्व का तीसरे दिन हुआ शानदार समापन


Image
आर्य पीजी कॉलेज में बुधवार को युवा एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग, कुरुक्षेत्र विश्वविद्याल, करुक्षेत्र के सौजन्य से 2 से 4 मार्च तक होने वाले आठवे युवा रत्नावली सांग महोत्सव के तीसरे दिन आर्य पीजी कॉलेज की टीम ने चाप सिंह सोमवती सांग प्रस्तुत किया। गांव व कस्बों से पहुँचे दर्शकों ने सांग की सराहना की व तालीयों से कलाकारों का मनोबल बढ़ाया। सांग में प्रसिद्व उधोगपति एवं समाजसेवी जगदीश राय जैन, पार्षद विजय जैन ने बतौर मुख्य अतिथि, इंदिरा गांधी नैशनल कॉलेज लाडवा से डॉ. हरि प्रकाश शर्मा, डी.ए.वी कॉलेज सढ़ौरा से प्राचार्य डॉ.रणपाल, केयूके सांस्कृतिक समीति के पूर्व प्रधान रमेश लाल ढांडा व डॉ.अशोक चौधरी, एम.एल.एन.कॉलेज रादौर के पूर्व प्राचार्य डॉ.सुनिल गुप्ता, राष्ट्रपति से सम्मानित हरियाणवी हास्य कलाकार दरियाव सिंह मलिक व केयूके यूथ एवं कल्चर विभाग के समन्वयक डॉ.हरविंद्र राणा ने वशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की।

कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कॉलेज प्रांगण पहुँचे सभी अतिथियों व दर्शकों का सम्मान कर आभार वयक्त किया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने इस भव्य आयोजन के लिए कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समन्वयक डॉ.रामनिवास, प्रो.मीनाक्षी चौधरी, डॉ.नीलू खालसा, डॉ.विजय सिंह, प्रो.सतबीर सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। महाविद्यालय प्रबंधन समीति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला सहित सभी सदस्यों ने सांग के सराहना की।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि आर्य कॉलेज के होनहार विद्यार्थियों द्वारा चाप सिंह सोमवती के सांग को शानदार रूप से प्रस्तुत किया गया। वीर सेनापति चाप सिंह सोमवती का सांग पति व पत्नी के रिश्तों पर आधारित है। आज के युवाओं को इस सांग से पारिवारिक रिश्तों के अटूट प्यार की महता के बारे में पता चलता है। उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग की तरफ से सांग प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को 25 हजार रूपए नगद राशि व ट्राफी भी दी गई।

इस अवसर पर कॉलेज उपाचार्या डॉ.संतोष टिक्कू, डॉ.रामनिवास, डॉ.अनुराधा सिंह, प्रो. सतबीर सिंह, डॉ.हरविंद्र कौर, डॉ.मधु गाबा, डॉ.रमेश सिंगला, प्रो.संदीप गुप्ता, प्रो.उमेद, प्रो. मिनाक्षी चौधरी, डॉ.विजय सिंह, डॉ.नीलु खालसा समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।