Arya P.G. College, Panipat

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


Image

आर्य पीजी कॉलेज के महिला प्रकोष्ठ व कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय भाषण, कविता पाठ, पॉवर प्वांइट प्रस्तुति, निबंध लेखन, फेब्रिक पेंटिंग,स्केचिंग व कढ़ाई डिजाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महिला प्रकोष्ठ एवं कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ. अनुराधा सिंह व डॉ. मीनल तालस को बधाई दी। प्रतियोगिता में 19 कॉलेजों से लगभग 180 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मंच संचालन में प्रो.सुधी कपूर व प्रो.ज्योति व निर्णायक मंडल में डॉ.विजय सिंह,डॉ.कंचन प्रभाती,प्रो.अंकुश दुहन ने अपना अहम् योगदान निभाया।


प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतियोगितओं में भाग लेने से विद्यार्थियों को मंच के माध्यम से भीतर छुपी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह की गतिविधियों से सृजनात्मक व रचनात्मक रूप से नया सीखने का अवसर मिलता है।


यूँ रहे परिणाम:

भाषण प्रतियोगिता में यतिन ने प्रथम स्थान सिमरन व अर्पूवा ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान गीतांजली व प्राची ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में अनुष्का त्यागी व अवनी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान ,तमन्ना ने द्वितीय स्थान,गरीमा व लक्की खन्ना ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।


पॉवर प्वांइट प्रस्तुति प्रतियोगिता में सुरभी ने प्रथम स्थान,महक ने द्वितीय स्थान, यश जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में नेहा रानी ने प्रथम स्थान,सकीना ने द्वितीय स्थान, मोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फेब्रिक पेंटिंग प्रतियोगिता में डोली ने प्रथम स्थान,भावना ने द्वितीय स्थान,शैफाली ने तृतीय स्थान, दीपिका ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। कढ़ाई डिजाइन प्रतियोगिता में रजनी ने प्रथम स्थान, नवीता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कॉलेज उपाचार्या डॉ.संतोष टिक्कू, डॉ.विजय सिंह,डॉ.कंचन प्रभाती, प्रो.सुधी कपूर व प्रो.ज्योति ,प्रो.अंकुर मितल , प्रो.अंकुश दुहन,प्रो.अकरम,प्रो.अनुराधा सहित अन्य कॉलेज स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।