Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में कैंपस प्लेसमैंट ड्राइव का हुआ आयोजन


Image

आर्य पीजी कॉलेज में करियर गाइडंस एंड प्लेसमेंट सैल के तत्वावधान में कैंपस प्लेसमैंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ई क्लर्कस प्रा.लि.कंपनी,चंडीगढ़ से एच.आर एसोसिएट गौरव मेहता व एच.आर.एनालिस्ट रोहित कुमार ने शिरकत की। प्लेसमैंट ड्राइव में कॉलेज के लगभग 150 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अतिथीयों का कॉलेज प्रांगण पहुँचने पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया व करियर गाइडेंस व प्लेसमेंट सैल के समन्वयक प्रो.आस्था गुप्ता, डॉ.मनीषा डुडेजा ,प्रो.पंकज चौधरी सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेन्द्र शिंगला, महासचिव सीए कमल किशोर व सभी सदस्यों ने कैंपस प्लेसमैंट ड्राइव की सरहाना की ।


प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि कॉलेज में समय-समय पर कैंपस प्लेसमैंट ड्राइव का आयोजन करवाए जाने से योग्य व मेहनती विद्यार्थियों को रोजगार के सुअवसर प्राप्त होते हैं। कॉलेज में करियर गाइडंस एंड प्लेसमेंट सैल द्वारा समय समय पर करवाए जा रहे इस तरह के आयोजनों से मेहनती विद्यार्थियों को भविष्य में आगे बढऩे का अवसर मिलता है।


एच.आर एसोसिएट गौरव मेहता व एच.आर.एनालिस्ट रोहित कुमार ने विद्यार्थियों को ई क्लर्कस प्रा.लि.कंपनी,चंडीगढ़ के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने बताया कि कंपनी में नियुक्ति होने पर कंपनी स्टाफ को सभी तरह की उचित सुविधाएं भी मुहैया करवाती है।


करियर गाइडेंस व प्लेसमेंट सैल के समन्वयक प्रो.आस्था गुप्ता व प्रो.पंकज चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों  का तीन चरणों में साक्षात्कार लिया गया । अंतिम चरण कंपनी के मुख्य कार्यालय चंडीगढ़ में होगा। इस मौके पर डॉ.मनीषा डुडेजा ,पंकज चौधरी सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।