Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में आठवें युवा रत्नावली सांग महोत्व का दूसरे दिन हुआ भव्य आयोजन


Image

-एस.डी.पी.जी.कॉलेज,पानीपत के कलाकारों ने पिंगला-भरथरी सांग को किया प्रस्तुत


आर्य पीजी कॉलेज में मंगलवार को युवा एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग,कुरुक्षेत्र विश्वविद्याल,करुक्षेत्र के सौजन्य से 2 से 4 मार्च तक होने वाले आठवें युवा रत्नावली सांग महोत्सव के दूसरे दिन एस.डी.पीजी कॉलेज,पानीपत ने पिंगला-भरथरी सांग को प्रस्तुत किया । आस-पास के गांव व कस्बों से आए दर्शकों ने सांग की सराहना की व तालीयों से कलाकारों का मनोबल बढ़ाया।


कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कॉलेज प्रांगण पहुँचे सभी अतिथियों व दर्शकों का सम्मान कर आभार वयक्त किया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने इस भव्य आयोजन के लिए कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समन्वयक डॉ.रामनिवास, प्रो.मीनाक्षी चौधरी, डॉ.नीलू खालसा, डॉ.विजय सिंह, प्रो.सतबीर सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। महाविद्यालय प्रबंधन समीति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला सहित सभी सदस्यों ने सांग के सराहना की।


प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि कलाकारों द्वारा पिंगला-भरथरी सांग को शानदार रूप से प्रस्तुत किया। सांग आपसी भाईचारे व एकता की भावना के लिए प्रेरित करता है। सांग के माध्यम से समाज को जो संदेश मिलते हैं उससे आज के युवा वर्ग को नई दिशा मिलती है।  प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनांक 4 मार्च को आर्य पीजी कॉलेज विद्यार्थियों द्वारा चाप सिंह सोमवती के सांग की प्रस्तुती होगी।  इस अवसर पर डॉ. रामनिवास,प्रो. सतबीर सिंह,डॉ.हरविंद्र कौर,डॉ.मधु गाबा, डॉ.रमेश सिंगला, प्रो.संदीप गुप्ता, प्रो.उमेद, प्रो. मिनाक्षी चौधरी, डॉ.विजय सिंह, डॉ.नीलु खालसा,समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।