Arya P.G. College, Panipat

दो दिवसीय ‘पुष्पोत्सव-2020’ कार्यक्रम का हुआ शानदार समापन


Image


-एम.ए.एस.डी पब्लिक स्कूल को स्टार ऑफ दी शो किया घोषित


आर्य पीजी कॉलेज में मंगलवार को वनस्पति विभाग के वनस्पति परिषद् की ओर से छठे दो दिवसीय पुष्प मेला ‘पुष्पोत्सव 2020 ’ का आज दूसरे दिन शानदार समापन हुआ । आज समापन पर रैड क्रॉस समीति के सचिव कुलबीर सिंह व आर.पी.आई.आई टी के डायरेक्टर सोनू सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कॉलेज प्रांगण पहुँचे सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार वयक्त किया साथ ही उन्होंने कॉलेज वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.बलकार को बधाई दी। सभी अतिथियों व दर्शकों ने पुष्पोत्सव का अवलोकन किया।


महाविद्यालय की प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला सहित प्रबंधन समीति के सभी सदस्यों  ने पुष्पोत्सव की सराहना की।  प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने वनस्पति विभाग के पर्यावरण के प्रति किए जा रहे प्रयासों की सराहना  करते हुए विद्यार्थियो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों को नई किस्मों के पेड़-पौधों की जानकारी मिलती है साथ ही पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूकता आती है।


जानकारी देते हुए कॉलेज वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.बलकार ने बताया कि पुष्पोत्सव में एम.ए.एस.डी पब्लिक स्कूल ने दस विभिन्न वर्गो में पुरस्कार जीते व स्टार ऑफ दी शो का खिताब जीता। उन्होंने गेंदा, बर्फ, डेहलिया, सिनेरारिया व साल्विया में प्रथम व बोन्साई , जेरेनियम, सिनेरारिया व क्लांचों में दूसरा स्थान प्राप्त किया। के.के. सिंह व नुपुर ने  चार विभिन्न वर्गों में प्रथम स्थान हासिल करके स्टार ऑफ द शो रनर अप का पुरस्कार प्राप्त किया।


उन्होंने फुसिया, रैननक्यूल्स, सुकुनेन्ट व बोन्साई में प्रथम स्थान हासिल किया। सबसे सुंदर सर्दियों के फूल का खिताब किगं ऑफ द शो,आर्य पीजी कॉलेज के बी.एस.सी तृतीय की छात्रा अन्नू ने पेटूनियाकी बास्केट पर जीता। प्रिसं ऑफ द शो मिमुलस की बास्केट के लिए बी.एस.सी प्रथम वर्ष की छात्रा रिया ने प्राप्त किया। इसके इलावा कैंलेंडुला में रितिक , क्लेरकिया में शिवानी, साईकलामेन ने निश्चल , डेजी मेजया, डाईऐन्थस में हर्षित , गजनिया में परमजीत , क्लोंचा में गरिमा, केक्टस में मुस्कान ,केल में ऋचा, पैंजी में ललिता  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । आई.बी कॉलेज ने नीमीसिया में प्रथम व पेंटूनिया में दूसरा स्थान प्राप्त किया। पुष्पोत्सव के समापन पर वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.बलकार ने सभी का आभार व्यक्त किया। आज समापन समारोह में पाइट ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट से हरिओम तायल, डॉ.विजय सिंह,प्रो.ललिता,रितिका डागर,अजमेर सिंह राजदेव,रामप्रताप सहित अन्य मौजूद रहे।