Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में आठवें युवा रत्नावली सांग महोत्व का हुआ भव्य आयोजन


Image


-डी.एन.कॉलेज हिसार ने राजा सगर सांग को किया प्रस्तुत


सांग जैसे कार्यक्रमों से हरियाणवी संस्कृति को मिली अनूठी पहचान : ओ.पी.शर्मा पानीपत:  2 मार्च 2020


आर्य पीजी कॉलेज में सोमवार को युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, करुक्षेत्र के सौजन्य से 2 से 4 मार्च तक होने वाले आठवें  युवा रत्नावली सांग महोत्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पानीपत अर्बन को-ओपरेटिव बैंक से मैनेजिंग डायरेक्टर ओ.पी.शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि, डी.ए.वी कॉलेज,करनाल से प्राचार्य डॉ.रामपाल सैनी,दादा लखमी चंद कला मंच के प्रधान मेघराज कौशिक, दादा लखमी चन्द कला मंच संस्थापक वीरेंद्र शर्मा व जिला प्रशासन से अधिकारी देशवाल ने बतौर मुख्य विशिष्ठ अतिथि शिरकत की। कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कॉलेज प्रांगण पहुँचे सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर आभार वयक्त किया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने इस भव्य आयोजन के लिए कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समन्वयक डॉ.रामनिवास, प्रो.मीनाक्षी चौधरी, डॉ.नीलू खालसा, डॉ.विजय सिंह, प्रो.सतबीर सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी साथ ही महाविद्यालय प्रबंधन समीति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य सहित सभी सदस्यों ने इस शानदार जीत की बधाई देते हुए विद्यार्थियों व स्टाफ की सराहना की। 


पानीपत अर्बन को ओपरेटिव बैंक से मैनेजिंग डायरेक्टर ओ.पी.शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से हरियाणवी संस्कृति को अनूठी पहचान मिलेगी व आज का युवा अपनी संस्कृति पर गर्व करेगा।


प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि आने वाली युवा पीढ़ी हरियाणवी संस्कृति से रुबरू होगी। आज डी.एन.कॉलेज हिसार ने राजा सगर सांग प्रस्तुत किया। सांग में गुरु-शिष्य के महत्व के बारे में बताया गया साथ ही बताया गया की राजा सगर भगवान राम के पूर्वज हैं। दूर दराज से आए भारी संख्या में श्रोताओं ने सांग का लुफत उठाया। प्राचार्य ने बताया कि रत्नानवली महोत्सव में पहले व दूसरे स्थान पर आने वाली सांग की टीमों को हरियाणा प्रदेश के चार अलग-अलग महाविद्यालयों में सांग प्रस्तुत करने होते हैं ताकि हरियाणवी संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं अपितु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले। कल दिनांक 3 मार्च को एस.डी.पीजी कॉलेज पानीपत की टीम पिंगला-भरथरी व दिनांक 4 मार्च को सोमवती चाप सिंह के सांग की  प्रस्तुती होगी। इस अवसर पर डॉ. रामनिवास,प्रो. सतबीर सिंह, डॉ.रमेश सिंगला, प्रो.संदीप गुप्ता,प्रो.उमेद, प्रो. मिनाक्षी चौधरी, डॉ.विजय सिंह, डॉ.नीलु खालसा समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।