Arya P.G. College, Panipat

आर्य महाविद्यालय में होगा युवा रत्नावली सांग महोत्सव का आयोजन


आर्य पीजी कॉलेज में दो, तीन व चार मार्च को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के युवा एंव सांस्कृतिक विभाग के सौजन्य से युवा रत्नावली सांग महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणवी संस्कृति को और ज्यादा बढावा देने के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के युवा एंव सांस्कृतिक विभाग ने रत्नानवली महोत्सव में पहले व दूसरे स्थान पर आने वाली सांग की टीमों को हरियाणा प्रदेश के चार अलग-अलग महाविद्यालयों में सांग प्रस्तुत करने होते हैं इसके पीछे उद्देश्ये यही है की हरियाणवी संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं अपितु अंराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले। साथ ही उन्होनें यह भी बताया कि दो, तीन व चार मार्च को आर्य कॉलेज में आयोजित होने वाले युवा रत्नावली सांग महोत्सव में पानीपत जिले के आस पास के गांवों और कस्बों से सभी लोगों को आने का निमंत्रण दिया गया है इस सांग महोत्सव को देखने के लिए श्रोतागण महाविद्यालय के प्रांगण में दोपहर दो बजे पंहुकर लुत्फ उठा सकते हैं, उन्होनें यह भी बताया कि 2 फरवरी को राजा सगर के सांग प्रस्तुती होगी, तीन फरवरी को पिंगला भरथरी व चार फरवरी को सोमवती चाप सिंह के सांग की प्रस्तुती होगी। साथ ही सांग का लुत्फ उठाने के साथ श्रोताओं के जल पान की व्यवस्था भी की गई है। अत: ज्यादा से ज्यादा इच्छुक श्रोतागण दो, तीन व चार मार्च को आर्य कॅालेज के प्रांगण में पंहुच कर सांग महोत्सव का लुत्फ उठाएं। इस अवसर पर डॉ. रामनिवास, प्रो. सतबीर सिंह, प्रो. मिनाक्षी चौधरी, डॉ.विजय सिंह, डॉ. नीलु खालसा समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।