Arya P.G. College, Panipat

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2020 में लिया छाए आर्य कॉलेज के विद्यार्थी


Image
आर्य पीजी कॉलेज के प्राणीशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने 27 से 28 फरवरी को सोनीपत के गीता विद्या मंदिर कन्या महाविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय पर आयोजित 'राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2020' में वाद-विवाद ,प्रश्रोतरी व पॉवर प्वाइंट प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने इस शानदार जीत के लिए प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्षा प्रो.गीतांजली धवन सहित अन्य स्टाफ को बधाई दी।

जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि बी.एससी की छात्रा रितु कुमारी, रिंकी जैन ने वाद-विवाद, जानवी  व सिमरन ने पोस्टर मेंकिंग, गौरव शर्मा व अजय ने पॉवर प्वाइंट प्रतियोगिता में भाग लिया। पॉवर प्वाइंट प्रतियोगिता में गौरव शर्मा को सांत्वना पुरस्कार मिला। वहीं दयाल सिंह कॉलेज में भी विद्यार्थी आकाश, मयंक, रिया गुप्ता व निशा रानी ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रो.निधि गर्ग, प्रो.रुही, प्रो.चेतना आहूजा सहित अन्य मौजूद रहे।