Arya P.G. College, Panipat

थ्रीडी पेंटिंग व रोबोटिक विषय पर हुआ सेमिनार का आयोजन


Image

आर्य पीजी कॉलेज के कंप्यूटर सांइस विभाग के तत्वावधान में थ्रीडी पेंटिंग व रोबोटिक विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में ग्रुप ऑफ स्टीम एंड रोबोटिक्स एजुकेशन, पानीपत से डायरेक्टर नवनीत कौशिक ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की।


उन्होंने विद्यार्थियों को थ्री डी पेंटिंग में गिटार बनाकर दिखाया । उन्होंने कहा कि आज तकनीकि के दौर में कंप्यूटर के माध्यम से हम रचनात्मक कलाकृतियों को बना सकते हैं । उन्होंने बताया कि थ्रीडी पेंटिंग व रोबोटिक के क्षेत्र में रोजगार की आपार संभावनाएं हैं।


प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने मुख्य वक्ता का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया साथ ही कंप्यूटर सांइस विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ.अदिती मितल को सेमिनार के सफल आयोजन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को नई-नई तकनीकियों के बारे में जानकारियां मिलती हैं। इस अवसर पर प्रो.प्रिया शर्मा , दीपिका, गुंजन, पूनम, वीनू भाटिया, गीता, अंजू व प्रो.विकास काठपाल मौजूद रहे।