Arya P.G. College, Panipat

कैरियर एडवांसिज इन कैमिकल साईंस विषय पर सेमिनार का आयोजन


Image
आर्य पीजी कॉलेज में रसायन विभाग के तत्वावधान में कैरियर एडवांसिज इन कैमिकल साईंस विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के रसायन विभाग से प्रो.संजीव अरोड़ा ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। कॉलेज प्राचार्या डॉ.जगदीश गुप्ता ने मुख्य वक्ता का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया व सेमिनार के शानदार आयोजन के लिए रयासन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.अनिल वर्मा को बधाई दी।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि रसायन विज्ञान देश की उन्नति में बहुत सहायक। विद्यार्थियों को इस विषया को रूचि के साथ पढकर आगे बढना चाहिए। उन्होनें बताया कि रसायन विभाग समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार के आयोजन करवाता रहता है।

मुख्य वक्ता प्रो.संजीव अरोड़ा ने  अपने संबोधन में बताया कि रसायन के विद्यार्थियों के लिए रोजगार की आपार संभावनाएं हैं छात्र बी.एस.सी. करने के बाद एम.एससी व पीएच.डी रसायन विज्ञान में कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें शिक्षण संस्थानों व कई उद्योगों में जैसे रिफाइनरी,नेशनल फर्टीलाईजर्स,डाई उद्योग,फार्मास्युटिकल इन्डस्ट्री,ऐशियन पेंट व स्टील इन्डस्ट्री में रोजगार मिल सकता है। उन्होनें स्टैस्टीकल थर्मोडाईनामिक्स विषय पर भी अपना व्याख्यान दिया। इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार, प्रो. सुदेश कुमारी, प्राध्यापिका स्वाति,साक्षी,रक्षसिता,तनवी,मोनिका,शिक्षा पंवार,खुशबु,सीमा,निशा व यामिन समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।