Arya P.G. College, Panipat

श्रमदान अभियान के दौरान चलाया साफ-सफाई व पेंटिंग अभियान


Image

आर्य पीजी कॉलेज में एन.एस.एस इकाई के तत्वावधान में निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग,हरियाणा के निर्देशानुसार 19 से 29 फरवरी तक श्रमदान अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के बाग-बगीचे व क्रीड़ाक्षेत्रों का रखरखाव व साफ सफाई की जा रही है।


प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि इस दौरान एन.एस.एस इकाई के लगभग 100 विद्यार्थी प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों में अपना श्रमदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज  स्वंयसेवकों ने महाविद्यालय के क्रीड़ाक्षेत्रों की साफ -सफाई करने के साथ-साथ खड्डों को मिट्टी से भरते हुए रोलर की मदद से क्रीड़ाक्षेत्र को समतल बनाया।


एन्.एस.एस. इकाई के समन्वयक प्रो.विवेक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रमदान अभियान के तहत गत दिनों स्वंयसेवकों ने गल्र्ज हॉस्टल व गल्र्ज विंग के बगीचों में साफ-सफाई के साथ साथ फूलों की क्यारियों से खरपतवारों की सफाई की। स्वयंसेवकों ने पार्क के साथ लगते खंभें पर पेंट कर सुंदर-सुंदर प्रेरणा संदेश लिखे। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कॉलेज एन.एस.एस इकाई के समन्वयक प्रो.विवेक गुप्ता,प्रो.प्रिया गुप्ता सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी व कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेन्द्र सिंगला, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य ने अभियान के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता को बधाई दी।


इस अवसर पर एन.एस.एस इकाई के समन्वयक प्रो.विवेक गुप्ता, प्रो.प्रिया गुप्ता, प्रो.मामिनी सैनी, सहायक विभीषण सहित अन्य मौजूद रहे।