Arya P.G. College, Panipat

दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ शानदार समापन


Image


आर्य पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग व आई.क्यू.ए.सी. के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दूसरे दिन शानदार समापन हुआ। कार्यशाला मुख्य वक्ता के तौर पर चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय,जींद से अर्थशास्त्र विभाग की चेयरपर्सन डॉ. सोनू मदान व शोधार्थी प्रो. रिचा व प्रो. पंकज चौधरी,अंजू मलिक एल.पी.यू. पंजाब से शिरकत की। कॉलेज प्राचार्या डॉ.जगदीश गुप्ता ने मुख्य वक्ता का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया व कार्यशाला के शानदार आयोजन के लिए अर्थ शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सतबीर सिंह को बधाई दी। मंच संचालन डॉ. रजनी शर्मा ने किया।


मुख्य वक्ता डॉ. सोनू मदान  ने कार्यशाला के दूसरे दिन तीन टैक्निकल सैशनों में एनोवा टैस्ट,टी टैस्ट, काए सुकेयर टैस्ट के विषय गहन जानकारीयां दी। साथ ही उन्होनें पेरामैट्रीक और नॉन पेरामैट्रीक रिसर्च स्टडी में कैसे साहयता करते इस विषय में जानकारी दी। ज्ञात रहे कार्यशाला के पहले दिन डॉ. सोनू मदान  अपने वक्तव्य में बताया था कि रिसर्च पेपर लिखते समय व थीसिस बनाने में किस तरह आंकडों का विश्लेषण किया जाता है। उन्होनें एस.पी.एस.एस. सॉफ्टवेयर किस तरह रिसर्च में मददगार साबित होता है इसकी भी जानकारी दी थी।


प्राचार्य  डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाओं से विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राध्यापकों का भी सर्वांगीण विकास होता है व नया सीखने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि हमें आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढ़ते रहना चाहिए।


इस अवसर पर डॉ. मधु गाबा, प्रो. रमेश सिंगला, डॉ. वर्षा, प्राध्यापिका अंजू मलिक,कीर्ति नांरग,हिना खुराना डॉ. मनीषा नागपाल, प्रो. पंकज चौधरी समेत वाणिज्य व प्रबधंन विभाग के अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।