Arya P.G. College, Panipat

आर्य पीजी कॉलेज के 13 विद्यार्थियों ने बनाया केयूके की मेरिट सूची में स्थान


Image


कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने घोषित किया बी.कॉम ,बीकॉम ऑनर्स ,बी.सी.ए पांचवे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम

 

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र द्वारा घोषित बी.कॉम ,बीकॉम ऑनर्स ,बी.सी.ए पांचवे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में आर्य पीजी कॉलेज के 13  होनहार विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले सभी मेधावी छात्रों को महाविद्यालय प्रांगण में सम्मानित किया और उनके सुखद भविष्य की कामना की। उन्होंने शानदार परीक्षा परिणाम के लिए महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग की अध्यक्ष डॉ. मधु गाबा,डॉ.अदिती मितल व सभी स्टाफ सदस्यों को भी बधाई दी वहीं महाविद्यालय की प्रंबधक समीति के प्रधान सुरेंद्र शिगला, उपप्रधान यशपाल मित्तल, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य ने इस शानदार जीत की बधाई देते हुए विद्यार्थियों व स्टाफ की सराहना की।


डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि बीकॉम ऑनर्स का परीक्षा परिणाम हर बार की तरह इस वर्ष भी शानदार रहा है।  बीकॉम ऑनर्स पांचवे सेमेस्टर की जिया 628 अंकों के साथ केयूके की मेरिट सूची में पहले स्थान पर, तान्या 590 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर, बरखा 578 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर, नेहा 576 अंकों के साथ छठे स्थान पर, विशाखा 570 अंकों के साथ 8वें स्थान पर, काजल डेंबला 569 अंकों के साथ 9वें स्थान पर, संजना रानी 568 अंकों के साथ 10वें स्थान पर तथा अमरजीत कौर 566 अंकों के साथ 11वें स्थान पर, अंजली 563 अंकों के साथ 12वें स्थान पर,सिमरन ढिंगरा 562 अंकों के साथ 13वें स्थान पर , अंकित शर्मा 561 अंकों के साथ 14वें स्थान पर रही।वहीं बी.कॉम पांचवे समेस्टर में युक्ति 470 अंकों के साथ पांचवे व बी.सी.ए पांचवे समेस्टर की नुपुर खुराना 468 अंकों के साथ 14वें स्थान पर रहीं।


डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि यह महाविद्यालय के प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन व विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम हमेशा शानदार रहता है। जहां गत वर्ष महाविद्यालय के 225 से ज्यादा विद्यार्थियों ने केयूके की मेरिट सूची में स्थान बनाया वहीं इस वर्ष अभी तक घोषित विभिन्न कक्षाओं के परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय के 80 से ज्यादा विद्यार्थी केयूके की मेरिट सूची में स्थान बना चुके हैं। इस शानदार सफलता के लिए महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर प्राध्यापक सतवीर सिंह, डॉ. मधु गाबा, श्री पंकज चौधरी, अदिति मित्तल ,मनीषा डूडेजा मौजूद रहे।