Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज ने राज्य स्तरीय मंथन महोत्सव में डॉक्यूमेंट्री


Image

आर्य पीजी कॉलेज के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने 19 फरवरी को एस.ए.जैन कॉलेज, अंबाला में आयोजित राज्य स्तरीय 'मंथन' महोत्सव में डॉक्यूमेंट्री विधा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। वीरवार को कॉलेज प्रांगण पहुँचने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने सभी विजेता प्रतिभागियों का स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही इस शानदार जीत के लिए जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.दिनेश गाहल्याण सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। कॉलेज की प्रंबधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला व सभी सदस्यों ने इस शानदार जीत पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी।


जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि राज्य स्तरीय 'मंथन' महोत्सव में डॉक्यूमेंट्री विद्या में जनसंचार विभाग के विद्यार्थी महेश मल्होत्रा, प्रभ नागपाल, रूपल मिश्रा, हिमांशु मल्होत्रा व कीर्ति सेतिया द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री जिम्मेदारी कौन व जिंदगी ने  प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेल, सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में जीत हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं।


ज्ञात रहे कि जनसंचार विभाग ने 15 फरवरी को राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया फेस्टीवल का आयोजन किया था जिसमें देशभर से 16 टीमों ने भाग लिया । साथ ही प्राचार्य ने यह भी बताया की इससे पहले नवंबर 2019 माह में पंजाब के राजपुरा में चितकारा विश्वविद्यालय में आर्य कॉलेज के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 'उड़ान' मीडिया फेस्ट में 'जि6मेदार कौन' डॉक्यूमेंट्री ने द्वितीय स्थान हासिल किया था। इस अवसर पर प्रो.दिनेश गाहल्याण, प्रो.संदीप, प्राध्यापिका एकता नंदा,अंकित सहित अन्य मौजूद रहे।

प्राचार्य