Arya P.G. College, Panipat

अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारमक महाविद्यालय, रोहतक ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मीडिया फेस्टिवल प्रेरणा उत्सव 2020 में जीती ओवर ऑल ट्राफी


Image

आर्य पीजी कॉलेज में जनसंचार विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया फेस्टिवल प्रेरणा उत्सव 2020 का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम में बठिंडा, चंडीगढ़, जालंधर, दिल्ली, सिरसा, अंबाला, कुरुक्षेत्र सहित देशभर से विभिन्न टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र से जनसंचार विभाग की निदेशक डॉ.बिंदू शर्मा ने शिरकत की। कॉलेज की उपाचार्या ड़ॉ. संतोष टिक्कू ने कॉलेज प्रांगण में पहुँची सभी टीम सदस्यों एवं अतिथियों का पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया एवं आभार जताया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ड़ॉ. संतोष टिक्कू ने जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रो.दिनेश गाहल्याण सहित अन्य स्टॉफ सदस्यों को बधाई दी। वहीं महाविद्यालय की प्रंबधक समीति के प्रधान सुरेंद्र शिगला, उपप्रधान यशपाल मित्तल, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य ने मीडिया फेस्टिवल प्रेरणा उत्सव 2020 की जमकर सराहना करते हुए कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी कुशल मार्गदर्शन में शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।

उपाचार्या ने कहा कि मीडिया में रोजगार की आपार संभावनाएं हैं। आज तकनीकि के दौर में सूचना के क्षेत्र में क्रांति आई है हम पलभर में ही देश विदेश की जानकारीयां कुछ पलों में ही जान लेते है। उन्होंके कहा विद्यार्थियों की मेहनत रंग ला रही है उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन की भरपूर सराहना की ओर कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र से जनसंचार विभाग के निदेशक डॉ.बिंदू शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को अपनी कला प्रदर्शित करने के लिए एक मंच मिलता है व मंच पर हमें अपनी कला को निखारने का अवसर मिलता है हमें इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपस में जनसंपर्क बनाने में सोशल मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमें लोगों के साथ ज्याद से ज्यादा जुडना चाहिए व हमेशा नये अनुभवों से नया सीखने को मिलता है। 

ये रहे परिणाम :

शार्ट फिल्म में प्रथम स्थान सेंट्रल विश्वविद्यालय बठिंडा, द्वितीय स्थान सी.आर. ए. सोनीपत, तृतीय स्थान शाह सतनाम कॉलेज सिरसा व सांत्वना पुरस्कार डी.ए.वी विश्वविद्यालय ने प्राप्त किया।

आर.जे.हंट में प्रथम स्थान डी.ए.वी गल्र्स कॉलेज यमुनानगर, द्वितीय स्थान अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारमक महाविद्यालय रोहतक, तृतीय स्थान शाह सतनाम कॉलेज सिरसा व सांत्वना पुरस्कार गुरू नानक गल्र्स कॉलेज यमुनानगर ने प्राप्त किया।

न्यूज रीडिंग में प्रथम स्थान सी.आर.एस.यू. जीन्द, द्वितीय स्थान डी.ए.वी गल्र्स कॉलेज यमुनानगर, तृतीय स्थान चितकारा विश्वविद्यालय राजपुरा व सांत्वना पुरस्कार चंड़ीगढ विश्वविद्यालय ने प्राप्त किया।

एड मेड शो में प्रथम स्थान कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र, द्वितीय स्थान चंड़ीगढ विश्वविद्यालय, तृतीय स्थान सी.आर. ए. सोनीपत व सांत्वना पुरस्कार राजकीय महाविद्यालय, करनाल ने  प्राप्त किया। पीस टू कैमरा में प्रथम स्थान सी.आर.एस.यू. जीन्द, द्वितीय स्थान डी.ए.वी विश्वविद्यालय,जालंधर तृतीय स्थान डी.एन कॉलेज, हिसार व एल.एन. हिंदू कॉलेज, रोहतक ने प्राप्त किया। फोटोग्राफी में प्रथम स्थान शाह सतनाम, द्वितीय स्थान डी.एन कॉलेज हिसार, तृतीय स्थान जीम्स कॉलेज रोहिणी व सांत्वना पुरस्कार चंड़ीगढ विश्वविद्यालय ने प्राप्त किया। कैप्शन लेखन में प्रथम स्थान अखिल भारतीय  जाट सूरमा स्मारमक महाविद्यालय रोहतक, द्वितीय स्थान डी.एन कॉलेज हिसार, तृतीय स्थान जीम्स कॉलेज, रोहिणी व सांत्वना पुरस्कार चंड़ीगढ विश्वविद्यालय ने प्राप्त किया। स्लोगन लेखन में प्रथम स्थान चितकारा विश्वविद्यालय, राजपुरा, द्वितीय स्थान अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारमक महाविद्यालय, रोहतक, तृतीय स्थान के.यू.के व सांत्वना पुरस्कार राजकीय कन्या महाविद्यालय, सोनीपत ने प्राप्त किया।

मंच संचालन में जनसंचार विभाग से प्रो.एकता नंदा, विद्यार्थी हिमांशु मल्होत्रा व रूपल मिश्रा ने अपनी अहम् भूमिका निभाई। इस अवसर पर कॉलेज स्टॉफ सदस्यों सहित अन्य मौजूद रहे।

प्राचार्य