Arya P.G. College, Panipat

एक्सप्लोरिका 2020-इंट्रा प्रतियोगिताओं का हुआ शानदार आयोजन


Image

आर्य पीजी कॉलेज में वाणिज्य व प्रबंधन विभाग के तत्वावधान में एक्सप्लोरिका 2020-इंट्रा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के विभिन्न विभागों से लगभग 300 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्षा व कार्यक्रम संयोजक डॉ.मधु गाबा, कार्यक्रम समन्वयक प्रो.मीनाक्षी चौधरी सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। साथ ही महाविद्यालय की प्रंबधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिगला ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों को बधाई दी। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को नया सीखने का अवसर मिलता है। इस तरह की प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों बढ़चढ़ कर भाग लेते रहना चाहिए जिससे उनका मनोबल बढ़ता है।

जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक डॉ.मधु गाबा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान भाषण, नुक्कड़ नाटक, कविता पाठ, क्ले मॉडलिंग, कार्टून मेकिंग एवं कुकिंग विद्आउट फायर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर कॉलेज उपाचार्या डॉ. संतोष टिक्कू ने किया। निर्णायक मंडल में प्रो.आस्था गुप्ता, प्रो.विवेक गुप्ता, प्रो.प्रिया गुप्ता, प्रो.राजेश गर्ग, डॉ.मनीषा नागपाल, प्रो.पंकज चौधरी व मंच संचालन में छात्रा भावना डावर, हिमांशु, गरिमा ने अपनी अहम् भूमिका निभाई।

ये रहे परिणाम :

भाषण प्रतियोगिता में पंकज ने प्रथम, प्रेरणा बजाज ने द्वितीय, रितिक ने तृतीय व अंकित व निशा को सांत्वना पुरस्कार मिला। नुक्कड़ नाटक में टीम बी प्रथम, टीम सी द्वितीय, टीम के तृतीय व टीम एफ व एम को सांत्वाना पुरस्कार मिला। कुकिंग विद्आउट फायर प्रतियोगिता में प्रेरणा, रूही बेस्ट प्रस्तुति, महिमा बेस्ट पेय, योगेश, भावना, नेहा व शुभम बेस्ट स्वीट डिश, वर्षा, मुस्कान, शीतल व तान्या बेस्ट डिश व केक रहे। कविता पाठ में अमित ने प्रथम, पंकज ने द्वितीय, गरिमा ने तृतीय व दीक्षा, रूपाली व देवव्रत  को सांत्वना पुरस्कार मिला। क्ले मॉडलिंग में हर्षदीप को प्रथम पुरस्कार मिला। इस अवसर पर डॉ. रामनिवास, प्रो.आस्था गुप्ता, प्रो.विवेक गुप्ता, प्रो.प्रिया गुप्ता, प्रो.राजेश गर्ग, डॉ.मनीषा नागपाल, प्रो.पंकज चौधरी सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

प्राचार्य