Arya P.G. College, Panipat

समृद्घि के लिए स्वस्थ भारत विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में यतिन दुग्गल ने पाया प्रथम स्थान


Image

आर्य कॉलेज के बी.ए तृतीय वर्ष के छात्र यतिन दुग्गल ने 3 से 7 फरवरी को ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सटी युवा महोत्सव में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व नार्थ जॉन का प्रतिनिधित्व करते हुए समृद्घि के लिए स्वस्थ भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे देशभर में कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज प्रांगण पहुँचने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने छात्र यतिन दुग्गल का भव्य स्वागत किया साथ ही कॉलेज के सांस्कृतिक विभाग के समन्वयक डॉ. रामनिवास, प्रो.मीनाक्षी चौधरी व डॉ.विजय सिंह को बधाई दी। वहीं कॉलेज प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र शिंगला ने इस शानदार उपलब्धि के लिए कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय महोत्व का आयोजन अमेटी विश्वविद्यालय, नोएडा में किया गया जिसमें देशभर से लगभग 95 विश्वविद्यालयों से प्रतिभागीयों ने भाग लिया। इससे पहले भी यतिन दुग्गल युवा संसद 2018 में भी चतुर्थ स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने बताया कि कॉलेज के विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में अपनी अनूठी छाप छोड़ रहें है जोकि हमारे लिए गर्व की बात है। इस मौके पर कॉलेज स्टाफ मौजूद रहे।

प्राचार्य