Arya P.G. College, Panipat

कृमि मुक्ति दिवस पर 1600 विद्यार्थियों ने खाई एलबेन्डाज़ोल की गोलियां


Image

आर्य पी.जी.कॉलेज में एन.एस.एस. इकाई द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपल्क्ष में विद्यार्थियों को एलबेन्डाज़ोल की 1600 गोलियां वितृत की गई। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने एन.एस.एस. इकाई  के समंवयक प्रो.विवेक गुप्ता व प्रो. प्रिया गुप्ता को सफल आयोजन की बधाई देते हुए बताया कि कृमि संक्रमण की रोकथाम आसान है। उन्होंनें बताया कि इस संक्रमण के कारण बच्चों में खून की कमी हो जाती है  जिससे शरीर में थकावट बनी रहती है इस लिए 19 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों को एलबेन्डाज़ोल की गोलियां अवश्य खानी चाहिए।

प्रो.विवेक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा चलाई गई इस मुहिम के अंर्तगत अगस्त व फरवरी में कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाता है। जिसमें 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को यह गोली मुफ्त में चलाई जाती है। साथ ही उन्होंने इस रोग के फैलने के कारण भी बताए कि गंदे हाथों से खाना खाने से व नंगे पैर घुमने तथा मिट्टी में खेलने से कीटाणु शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। जिस कारण  बच्चें मानसिक व शारीरिक रोग से ग्रसित हो जाते है। इस अवसर पर प्रो.प्रिया गुप्ता, डॉ.विजय सिहं, प्रो.विवेक गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।