Arya P.G. College, Panipat

सिनर्जिक फैशन शो-2020 व इंटिरीयर डिजाइनिंग प्रदर्शनी का हुआ शानदार आयोजन


Image

आर्य पीजी कॉलेज में सोमवार को बी.वॉक.टेक्सटाइल्स एंड फैशन, इंटीरीयर डिजाइनिंग विभाग व गृह विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सिनर्जिक-2020 फैशन व इंटीरियर डिजाइनिंग प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रसिद्घ समाजसेवी अतुल मित्तल व विशिष्ठ अतिथि  के तौर पर प्रसिद्घ समाजसेवी कश्मीरी सिंगला, सुधीर जिंदल ने शिरकत की।

डॉ.जगदीश गुप्ता ने कॉलेज प्रांगण पहुँचने पर सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत कर आभार जताया व कार्यक्रम के सफल आयोजन के कॉलेज उपाचार्या व कार्यक्रम संयोजक डॉ.संतोष टिक्कू सहित अन्य स्टॉफ सदस्यों को बधाई दी। महाविद्यालय की प्रंबधक समीति के प्रधान सुरेंद्र शिगला, उपप्रधान यशपाल मित्तल, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य ने सिनर्जिक-2020 फैशन  व इंटीरियर डिजाइनिंग प्रदर्शनी की जमकर सराहना करते हुए कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी को शुभकानाएं दी।

मुख्य अतिथि अतुल मित्तल ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा के दौर में किसी भी अवसर को खोना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि पानीपत हैंडलूम सिटी ऑफ इंडिया के नाम से प्रसिद्व है। आर्य कॉलेज में चलाए जा रहे फैशन डिजाइनिंग, टेक्सटाइल्स डिजाइनिंग व इंटिरियर डिजाइनिंग ऐस कोर्सेज हैं जिनमें रोजगार लेने की नहीं देने की क्षमता है।

विशिष्ठ अतिथि सुधीर जिंदल व प्रसिद्घ समाजसेवी कश्मीरी सिंगला ने कहा कि  प्रत्येक विद्यार्थी में कुछ ना कुछ कला छिपी होती है। उन्होंने कहा कि आर्य कॉलेज के होनहार विद्यार्थी प्रत्येक दिन कोई ना कोई उपलब्धियों को पाकर समाचारों के सुर्खियों में अपना नाम दर्ज करवाते हैं।

डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में फैशन व डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं हैं और रचनात्मक विद्यार्थियों का भविष्य सुनहरा है। उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि गृह विज्ञान विभाग द्वारा बनाई गई सुंदर प्रस्तुतियां विद्यार्थियों की कला को दर्शाती हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ रचनात्मक क्षेत्रों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

कॉलेज उपाचार्या व कार्यक्रम संयोजक डॉ.संतोष टिक्कू ने कहा कि आज पूरे विश्व में महिलाओं ने प्रत्येक क्षेत्र में अपने देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि फैशन जगत में महिलाएं पुरूषों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि फैशन जगत में रोजगार की अपार संभावनाए हैं।

समाजसेवी निर्मल मित्तल, अनुभा गुप्ता, पूजा जिंदल, डोली मितल, पूजा सिंगला, वर्षा गोयल, सारिका मितल, अंशु जिंदल, अदिति जिंदल ने कार्यक्रम में उपस्थ्ति होकर समारोह की शोभा बढ़ाई।

इस अवसर पर फैशन डिजाइनिंग, इंटिरियर डिजाइनिंग, टेक्सटाइल्स डिजाइनिंग विभाग के सभी स्टाफ सदस्यों समेत, डॉ.नीरज ठाकूर, डॉ.अनुराधा सिंह, डॉ.गीतांजली धवन, डॉ.सतबीर, डॉ.हरजिंद्र कौर, डॉ.मधु गाबाडॉ.मीनल बतरा, प्रो.विवेक गुप्ता, प्रो.मनीष, प्रो.पंकज चौधरी, प्रो.आस्था गुप्ता समेत विभाग के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।