Arya P.G. College, Panipat

मेरे सपनों का भारत और सहकारिता विषय पर हुआ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन


Image

आर्य पीजी कॉलेज में दी हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंघ लि. और वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में 'मेरे सपनों का भारत और सहकारिता' विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों से लगभग 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सहकारी समिति से एजुकेशन इंस्ट्रक्टर जगदीप ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने प्रतियोगिता में पहुँचे अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया व साथ ही प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ.मधु गाबा सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। वहीं महाविद्यालय की प्रंबधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिगला, उपप्रधान यशपाल मित्तल, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य ने भी प्रतियोगिता की सराहना करते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मंच संचालन में प्रो.प्रिया गुप्ता ने अहम् भूमिका निभाई। विद्यार्थियों ने 'मेरे सपनों का भारत और सहकारिता' विषय पर बढ़चढ़ कर अपने विचारों को व्याख्यान किया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा की समय समय पर इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों को नया सीखने का अवसर मिलता है व विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है।

प्रतियोगिता में आई.बी.कॉलेज से छात्रा श्रुति ने प्रथम स्थान, आर्य कॉलेज से छात्रा आँचल ने द्वितीय स्थान, आर्य कॉलेज के छात्र देवव्रत ने तृतीय स्थान व आर्य कॉलेज की छात्रा प्रेरणा व आई.बी.कॉलेज की छात्रा सिमरन को संयुक्त रूप से सांत्वना स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ.मधु गाबा, प्रो.प्रिया गुप्ता, प्रो. शालिनी सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

प्राचार्य