Arya P.G. College, Panipat

साईंस एंड टेक्नोलॉजी विषय पर हुआ अन्र्तराष्ट्रीय सेमिनार


Image
नैनो पोरस सोलिड एंड देयर रोल इन सस्टेनेबल कैमिस्ट्री पर रखे विचार
आर्य पीजी कॉलेज में रसायन विभाग के तत्वावधान में ‘साईंस एंड टेक्नोलॉजी विषय पर’ अन्र्तराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट आंद्रू, स्कोटलैंड, यूनाइटेड किंगडम से प्रो.पाल राइट ने बतौर मुख्य अतिथि व दीन बंधु छोटू राम विश्वविद्यालय से प्रो.अशोक कुमार शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। सेमिनार में लगभग 400 छात्रों व शोधार्थियों ने भाग लिया।
प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अतिथियों का महाविद्यालय पहुंचने पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के संयोजक व प्रभारी डॉ.अनिल कुमार रसायन विभागाध्यक्ष को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। महाविद्यालय की प्रंबधक समीति के प्रधान सुरेंद्र शिगला, उपप्रधान यशपाल मित्तल, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य ने सेमिनार के सफल आयोजन की बधाई देते हुए संदेश दिया की इस तरह के सेमिनारों से नया सीखने का अवसर मिलता है। 
प्रो. पाल राइट ने नैनो पोरस सोलिड एंड देयर रोल इन सस्टेनेबल कैमिस्ट्री पर व्याख्यान दिया। उन्होंने जियो लाइट व उसकी एप्लिकेशन के बारे में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने पराली जलाने से जो धुआं निकलता है जिसके कारण प्रदूषण फैलता है उसकी रोकथाम के लिए उपाय बताए। उन्होंने कार्बन कैप्चर पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होंने बताया  कि यदि पृथ्वी का तापमान 2 डिग्री बढ़ गया तो सभी गलेशियर पिघल जाएंगे और कई देश समुद्र में समा सकते हैं। 
प्रो.अशोक कुमार शर्मा ने छात्रों को जानकारी देते हुए बताया कि नैनो टेक्नोलॉजी देश के विकास में बहुत सहायक है। नैनो टेक्नोलॉजी में शोध करना काफी सस्ता व सुगम है। साथ ही उन्होंने बताया हमें अपनी मंजिल निर्धारित कर निरंतर आगे बढऩा चाहिए।
प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि विज्ञान और तकनीकी विषय छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह देश के विकास व उन्नति में सहायक है। विज्ञान व तकनीकी ने मनुष्य के जीवन को बहुत आसान व आंनदपूर्वक बना दिया है।
सेमिनार के प्रभारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि रसायन विज्ञान में उच्च शिक्षा प्राप्त करने से रोजगार आसानी से मिल जाता है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय सेमिनारों का आयोजन किया जाता है। 
इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार, डॉ. गीतांजली, डॉ. बलकार सिंह, डॉ. शिवनारायण, डॉ. संदीप गुप्ता, प्रो. सुदेश, प्रो. उमेद सिंह, प्रो. स्वाति, डॉ. सीमा, प्रो. तनवी, मोनिका, साक्षी, यामिन, खुशबू, रक्षशिता आदि उपस्थित रहे।
प्राचार्य