Arya P.G. College, Panipat

ताइक्वांडो महिला वर्ग टीम ने प्राप्त किया ओवरऑल प्रथम स्थान


Image
ताइक्वांडो महिला वर्ग टीम ने प्राप्त किया ओवरऑल प्रथम स्थान
- ताइक्वांडो में 4 गोल्ड व 4 ब्रांज मैडल जीतकर लहराया परचम
आर्य सन्नातकोत्तर महाविद्यालय के खिलाडिय़ों ने 24 से 25 जनवरी को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित ताइक्वांडो अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड व 4 ब्रांज मैडल जीतकर महाविद्यालय का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया। विजेता खिलाडिय़ों के महाविद्यालय प्रांगण पहुँचने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने भव्य स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। महाविद्यालय की प्रंबधक समीति के प्रधान सुरेंद्र शिगला, उपप्रधान यशपाल मित्तल, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य ने भी खिलाडिय़ों के शानदार प्रदर्शन की भरपूर सराहना की व सभी को बधाई दी। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने इस शानदार जीत के लिए शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागााध्यक्ष  डॉ.नरेश सैनी समेत सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।
जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि 24 से 25 जनवरी को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित ताइक्वांडो अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में महाविद्यालय के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खिलाड़ी नैन्सी, पूजा, आरती ने गोल्ड मैडल, खिलाड़ी मोनिका व मुस्कान ने ब्रांज मैडल जीते वहीं पुरूष वर्ग ताइक्वांडो में खिलाड़ी प्रवेश ने गोल्ड सोनू व रवि ने ब्रांज मैडल जीतकर महाविद्यालय का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। उन्होंने बताया कि ताइक्वांडो महिला वर्ग टीम ने ओवरऑल प्रथम व पुरूष वर्ग में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है जोकि हमारे लिए गर्व की बात है। 
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के खिलाडिय़ों ने खेल के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस अवसर पर कोच राजेंद्र देशवाल, मामिनी सैनी, राजेश टूर्ण सहित अन्य मौजूद रहे।
प्राचार्य