Arya P.G. College, Panipat

आर्य महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया 71 वा गणतंत्र दिवस


Image
आर्य महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया 71 वा गणतंत्र दिवस 
-प्रण लें कि हम देश के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वाह करेंगे- डॉ. जगदीश गुप्ता
पानीपत :-26 जनवरी 2020 
आर्य स्नातकोतर महाविद्यालय में रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस राष्ट्रीय पर्व के मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज लहराया और महाविद्यालय के सभी शिक्षक, गैर शिक्षक वर्ग के सदस्यों और विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। 
प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा भारत सरकार देश के प्रत्येक नागरिक को विकास पथ पर एक समान रूप से आगे बढ़ाते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पावन पर्व के मौके पर हमें उन वीर-शहीदों को नमन करना चाहिए जिनकी शहादत की बदौलत हम आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमें अपने देश के प्रति समर्पित रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी से अब तक हमारे देश का नाम पूरे विश्व में रोशन हुआ है व देश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है। डॉ. जगदीश गुप्ता ने यह भी  कहा कि इस पावन दिवस पर हम सभी प्रण लें कि हम देश के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वाह करेंगे और एकजुटता से देश को सही दिशा में आगे बढ़ाएंगे।
महाविद्यालय प्रबंधन समीति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला, उप-प्रधान यशपाल मित्तल, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज हम देश के वीर जवानों की शहादत की बदौलत खुल हवा में सांस ले रहे हैं। हमें एकजुट होकर देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे अपनी शक्ति का रचनात्मक कार्यों में इस्तेमाल करें। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग के सभी सदस्य मौजूद थे।  
प्राचार्य