Arya P.G. College, Panipat

हॉर्टिकल्चर ट्रेनिंग के तीसरे दिन विद्यार्थियों को सिखाई हाइड्रोपोनिक विधि


Image

आर्य सन्नातकोतर महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित एक सप्ताह की हॉर्टिकल्चर ट्रेनिंग के तीसरे दिन विद्यार्थियों को हाइड्रोपोनिक विधि से पौध नर्सरी व पौधे तैयार करने की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को पौधों में डाले जाने वाला मिश्रण बनाने व मिश्रण के अलग अलग कॉम्पोनेन्ट के महत्व के बारे में भी विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया गया।

विभागाध्यक्ष डॉ. बलकार सिंह व प्रो.ललिता ने सभी विद्यार्थियों को हाइड्रोपोनिक की पूरी तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने ट्रेनिंग के दौरान हो रही गतिविधियों के बारे में जायजा लिया व विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ट्रैनिंग के दौरान अजमेर सिंह ने प्रशिक्षण सहायक के रूप मे अपना योगदान दिया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने इस आयोजन पर विभागाध्यक्ष डॉ. बलकार सिंह व प्रो.ललिता को बधाई देते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय के वनस्पति विभाग द्वारा समय समय पर आयोजित कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को नया सीखने को अवसर मिलता है। है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया ।

प्राचार्य