Arya P.G. College, Panipat

शैक्षणिक भ्रमण के दौरान जाने बच्चों के मानवाधिकार


Image


आर्य पीजी कॉलेज के ह्यूमन राइट्स कोर्स के लगभग 20 विद्यार्थी ‘बाल सहयोग ए सोशल वैल्फेयर आर्गेनाइजेशन’,दिल्ली में शैक्षणिक भ्रमण के लिए पहुँचे। कॉलेज प्राचार्य ने शैक्षणिक भ्रमण के आयोजक कॉलेज उपाचार्य डॉ.संतोष टिक्कू का आभार व्यक्त कर बधाई दी व विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह के शैक्षिणक भ्रमणों के माध्यम से विद्यार्थियों को नया सीखने का अवसर प्राप्त होता है व समय-समय पर इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है।


जानकारी देते हुए कॉलेज उपाचार्य डॉ.संतोष टिक्कू ने बताया कि शैक्षिणक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने बच्चों के अधिकारों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि जो बच्चे अनाथ हैं,जिन बच्चों के माँ-बाप छोटे बच्चों से सडक़ों पर नाजायज तरीके से काम करवाते हैं व भीख मंगवाते हैं,उन बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। बच्चों को स्वतंत्र रूप से खेलने,पढऩे व पोष्टिक भोजन प्राप्त करने के अधिकार है। उन्होंने बताया कि ‘बाल सहयोग ए सोशल वैल्फेयर आर्गेनाइजेशन’, दिल्ली द्वारा इस तरह के बच्चों के घरों के साथ साथ उनके मां-बाप का पता लगाया जाता है व उनके घरों तक पहँुचाया जाता है साथ ही ऐसे बच्चों को उचित रख रखाव,शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य सबंधित मदद भी दी जाती है। उन्होंने बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने का आह्वान किया। इस मौके पर कॉलेज स्टाफ सदस्यों सहित अन्य मौजूद रहे।