Arya P.G. College, Panipat

‘शिक्षा एंव उद्योग समन्वय ’ विषय पर हुआ सेमिनार का आयोजन


Image


आर्य पीजी कॉलेज के गृह विज्ञान, टैक्सटाइल एवं फैशन डिजानइनिंग विभाग के तत्वावधान में ‘शिक्षा एवं उद्योग समन्वय’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर डिजाइनर आरती जोशी ने शिरकत की। कॉलेज प्रांगण पहुँचने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया व सेमिनार समन्वयक गृह विज्ञान, टैक्सटाइल एवं फैशन डिजानइनिंग विभागध्यक्षा डॉ.संतोष टिक्कू को सेमिनार के सफल आयोजन के लिए बधाई दी व विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेन्द्र शिंगला, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयुष आर्य ने सेमिनार के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता को बधाई दी।


मुख्य वक्ता आरती जोशी ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों को बताया कि डिजाइनिंग के क्षेत्र में रोजगार की आपार संभावनाएं है। इस क्षेत्र में नित नए-नए प्रयोगों से रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं । उन्होंने बताया कि कॉलेज स्तर पर इस तरह के कोर्सों से विद्यार्थियों के लिए भविष्य में आगे बढऩे का सुनहरा अवसर है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी इस क्षेत्र में अपना स्वरोजगार भी खोल सकते हैं व नई बुलंदियों को हासिल कर अपने मुकाम तक पहुंच सकते हैं। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ सदस्यों सहित अन्य मौजूद रहे।