Arya P.G. College, Panipat

एन.आई.आई.टी, दिल्ली के तत्वावधान में हुआ राष्ट्रीय ऐप्टीच्यूट टेस्ट का आयोजन


Image

आर्य पीजी कॉलेज में कॉलेज कैरियर गाइडेंस व प्लेसमेंट सैल व एन.आई.आई.टी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय ऐप्टीच्यूट टेस्ट का आयोजन करवाया गया। राष्ट्रीय ऐप्टीच्यूट टेस्ट में कॉलेज के एम.कॉम, बी.बी.ए , बी.सी.ए व बी.कॉम अंतिम वर्ष के लगभग 400 विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर एन.आई.आई.टी दिल्ली से बिजनैस डवैल्पर मैनेजर पूनम मनचंदा  व सैंटर मैनेजर भृगु कुमार ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की।

कॉलेज प्रांगण पहुँचने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया व कैरियर गाइडेंस व प्लेसमेंट सैल के समन्वयक प्रो.पंकज चौधरी, प्रो.आस्था गुप्ता सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेन्द्र शिंगला व सभी सदस्यों ने राष्ट्रीय ऐप्टीच्यूट टेस्ट के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता को बधाई दी व विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में कोई न कोई प्रतिभा छुपी होती है उन्हें एक मंच के माध्यम से अपनी छुपी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया की इस तरह के अवसरों को हाथ से खोना नहीं चाहिए व सदुपयोग कर भविष्य में आगे बढ़ते रहना चाहिए।


प्रो.पंकज चौधरी ने बताया कि 1 घंटे तक हुए राष्ट्रीय ऐप्टीच्यूट टेस्ट के दौरान विद्यार्थियों के अलग अलग वर्ग बनाकर प्रश्रों को पूछा गया। विद्यार्थियों ने जिज्ञासा पूर्वक प्रश्रों को जानकर उनके उतर दिए। इस अवसर पर प्रो.अदिति मितल,डॉ.मनीषा नागपाल, प्रो.मनीष गुप्ता, प्राध्यापिका रश्मि गुप्ता,अंजलि गुप्ता,नेहा शर्मा, मीनाक्षी कपूर प्रो.प्रवीण सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।