Arya P.G. College, Panipat

‘खेलो इंडिया’ में छाए आर्य कॉलेज के खिलाडी


Image

-प्रंबधक समीति ने खिलाडिय़ों को  5100-5100 की धन राशि देकर किया प्रोत्साहित


तीसरे ‘खेलो इंडिय़ा’ खेलों में आर्य महाविद्यालय के दो होनहार खिलाडिय़ों ने हरियाणा की कबडड़ी की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीत कर कॉलेज के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया। सोमवार को खिलाडिय़ों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर महाविद्यालय की प्रंबधक समीति के प्रधान सुरेंद्र शिगला,उपप्रधान यशपाल मित्तल , महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य के साथ-साथ प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने स्वागत कर उज्ज्वल भविष्य  की कामना की।


प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार की तरफ से असम के गोहावटी शहर में 10 जनवरी 22 जनवरी तक आयोजित हो रहे तीसरे ‘खेलो इंडिय़ा’ खेलों में आर्य कॉलेज के खिलाडिय़ों सुशील गुलिया और प्रतीक गुलिया ने हरियाणा की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कबडडी में स्वर्ण पदक हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के इन खिलाडिय़ों ने ऑल इंडिय़ा अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय का रोशन किया था। वहीं गत वर्ष सुशील गुलिया ने प्रो कबड्डी में जयपुर पिंक पैंथर टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।


प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने इस शानदार जीत के लिए शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागााध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी,प्राध्यापिका मामनी सैनी, कोच राजेश टूर्ण, रणवीर गुलिया, राजेंद्र देशवाल समेत सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की प्रंबधक समीति ने दोनों खिलाडिय़ों के इस शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए 5100-5100 की धनराशि देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कॉलेज उपाचार्या डॉ. संतोष टिक्कू सहित अन्य मौजूद रहे।