Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॅालेज में इंटर्नशिप फेयर -2019 का हुआ आयोजन


Image

आर्य कॉलेज में कॉलेज करियर गाइडेंस व प्लेसेमेंट सेल व रिलायंस जियो के संयुक्त तत्वाधान में इंटर्नशिप फेयर-2019 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बी.बी.ए, बी.कॉम, एम.कॉम के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्येक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में रोहतक व चंडीगढ से पहुँचे पदाधिकारी रेनु पहल, सुमित व अरविंद ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। मंच संचालन प्रो.आस्था गुप्ता ने किया।

कॉलेज प्रांगण पहुँचने पर प्रचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने सभी मुख्य वक्ताओं का स्वागत किया व कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम के समन्यवयक डॉ. सोनिया सोनी, प्रो.आस्था गुप्ता, प्रो पंकज चौधरी समेत अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। वहीं कॉलेज की प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेन्द्र सिंगला, उप प्रधान यशपाल मित्तल ने कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता को बधाई दी। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को नया सीखने का अवसर मिलता है। विद्यार्थियों के इस तरह के अवसरों का भरपूर फायदा उठाना चाहिए।

मुख्य वक्ता रेनु पहल ने रिलयांस जियो के बारे में गहन जानकारी देने के साथ साथ कंपनी की भविष्य में आयोजित योजनाओं की जानकारी सांझा की।


मुख्य वक्ता सुमित व अरविंद ने बताया कि इस तरह के फेयर में ट्रेनर को कंपनी ट्रेनिंग देती है साथ ही जिन विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतर होता है कंपनी उन विद्यार्थियों को ट्रेंनिग पूरी होने के बाद प्रोविजनल जॉब का प्रस्ताव भी देती है।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सोनिया सोनी ने बताया कि यह मेला रिलायंस जियो के जियो कैंपस कनेक्ट लर्न एंड अर्न के अन्र्तगत किया गया। इसमें कंपनी विद्यार्थियों को 90 दिन की ट्रेनिंग  डिजीटल होम स्पेशल व पांच हजार रू प्रति माह स्टापिनंड़ भी देगी। उन्होंने बताया कि कंपनी की चयन प्रक्रिया में आनॅलाइन परीक्षा के साथ-साथ साक्षात्कार भी लिया गया व 25 विद्यार्थियों का चयन किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के समन्यवयक डॉ. सोनिया सोनी, आस्था गुप्ता, पंकज चौधरी समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

प्राचार्य