Arya P.G. College, Panipat

मंगोलिया में छाई आर्य कॉलेज की खिलाडी विन्का


Image

आर्य महाविद्यालय की छात्रा विंका ने ऐशियाई महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर कॉलेज का ही नहीं अपितु पानीपत के साथ-साथ पूरे देश का मान बढ़ाया है। बुधवार को छात्रा का कॉलेज प्रांगण पहुँचने पर कॉलेज की प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेन्द्र सिंगला, उपप्रधान यशपाल मित्तल, महासचिव सीए कमल किशोर व कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य और कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने हार्दिक स्वागत कर छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व साथ ही कॉलेज प्रबंधक समिति के सभी सदस्यों व प्राचार्य ने शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ.नरेश सैनी व अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

कॉलेज प्रबंधक समिति के महासचिव कमल किशोर ने कहा कि आज के समय में जहां बहुत से बच्चे मोबाइल गेमों में लगे रहते है वहीं कुछ होनहार छात्र आज भी परंपरागत खेलों से जुड़कर अपने कॉलेज के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज की छात्रा विन्का ने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी आर्य कॉलेज का डंका बजवा दिया है।

जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि 7-11 नवंबर को मंगोलिया के उल्लंबततार शहर में आयोजित एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कॉलेज की बी.ए. प्रथम वर्ष की खिलाड़ी विन्का ने 64 किलोग्राम भार प्रतियोगिता के फाइनल मैच में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए चाईना की हैनी नुलाताइली को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। प्राचार्य ने बताया कि विन्का की शानदार उपलब्धि पर कॉलेज की प्रबंधक कमेटी ने 11000 रुपये देकर इस खिलाड़ी को सम्मानित किया।

शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.नरेश सैनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विन्का ने कई देशों के खिलाडिय़ों को हराकर यह मुकाम हासिल करके पूरे देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि विन्का की इस शानदार उपलब्धि का श्रेय उसके माता-पिता, उसके कोच व कॉलेज प्रबंधक समिति के साथ-साथ उसकी कड़ी मेहनत को भी जाता है। 

इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक समिति के वरिष्ठ विरेन्द्र सिंगला, कॉलेज उपाचार्या डॉ.संतोष टिक्कू, डॉ.नीरज ठाकुर, डॉ.अनुराधा सिंह, प्रो.सतबीर सिंह, डॉ.शिवनारायण, प्राध्यापिका मामनी सैनी, कोच राजेन्द्र देशवाल व विन्का के पिता धमेन्द्र सिंह भी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

प्राचार्य