Arya P.G. College, Panipat

नेटबॉल में गोल्ड, बॉक्सिंग और जैवलिन थ्रो में जीते कांस्य पदक


Image

आर्य पी.जी कॉलेज के खिलाडिय़ों ने खेलों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए नेटबॉल में गोल्ड, बॉक्सिंग और जैवलिन थ्रो में कांस्य पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। सोमवार को विजेता खिलाडिय़ों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयुष आर्य के साथ साथ कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इस शानदार उपलब्धि पर कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी व अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेना चाहिए। जिससे विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिल सके ।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय जुनियर नेटबॉल चैंपियनशिप में दीपक और विनय ने स्वर्ण पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। चैंपियनशिप का आयोजन 7 से 10 नवंबर को दिल्ली के चाण्कयपुरी स्थित मैत्री कॉलेज में किया गया। साथ ही उन्होने बताया कि के.यु.के में आयोजित इंटर कॉलेज बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मोहित और नवजीत ने कांस्य पदक व जैवलिन थ्रो की इंटर कॉलेज की प्रतियोगिता में सचिन खर्ब ने कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामिनी सैनी, कोच राजेंद्र देशवाल, राजेश सहित अन्य मौजूद रहे।

प्राचार्य