Arya P.G. College, Panipat

निवेश नियोजन एवं जागरूकता विषय पर हुआ फैक्ल्टी विकास कार्यक्रम का आयोजन


Image

आर्य पीजी कॉलेज में करियर गाइडैंस एवं प्लेसमेंट सैल की ओर से निवेश नियोजन एवं जागरूकता विषय पर फैक्ल्टी विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में सेबी हिसार इकाई से विशाल सैनी व विक्रम सैनी ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की। कॉलेज प्रांगण पहुँचने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने मुख्य वक्ताओं का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया व आभार जताया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि हमें अपने भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए निवेश नियोजन अवश्य करना चाहिए।

मुख्य वक्ता विशाल सैनी व विक्रम सैनी बाजार में विभिन्न निवेश नियोजन कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंनें निवेश नियोजन करते समय किन किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए व कब निवेश करना चाहिए। उन्होंने बताया की हमें भविष्य की आवश्यक्तओं को ध्यान में रखते हुए निवेश नियोजन अवश्य करना चाएिह। इस अवसर पर डॉ.रमेश शिंगला, डॉ.सोनिया सोनी, प्रो.आस्था गुप्ता, प्रो.पंकज चौधरी, प्रो.मनीषा नागपाल सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

प्राचार्य