Arya P.G. College, Panipat

जिम्मेदार कौन...? डॉक्यूमेंट्री को मिला राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान


Image

आर्य पीजी कॉलेज के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने 8 नवंबर को चितकारा विश्वविद्यालय, राजपुरा में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मीडिया फेस्ट उड़ान में भाग लिया। मीडिया फेस्ट में डॉक्यूमेंट्री जिम्मेदार  कौन...? ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। शनिवार को कॉलेज प्रांगण पहुँचने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने सभी विजेताओं का स्वागत किया व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने इस शानदार जीत पर जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.दिनेश गाल्हयाण सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने चितकारा विश्वविद्यालय, राजपुरा में राष्ट्रीय मीडिया फेस्ट उड़ान में शानदार प्रदर्शन करते हुए डॉक्यूमेंट्री की विधा में जिम्मेदार  कौन...? डॉक्यूमेंट्री ने राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है, जो कि हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि जिम्मेदार  कौन...? डॉक्यूमेंट्री का विषय ज्वलंत मुद्दे प्रदूषण को लेकर था। जिसमें जनसंचार विभाग के विद्यार्थी महेश मल्होत्रा, हिमांशु मल्होत्रा, प्रभ नागपाल, रूपल मिश्रा, नीरू यादव, मोहित जागलान, गरिमा तोमर, स्वाति, अनुराग ने अलग अलग गाँव उद्योगिक क्षेत्र व शहर के विभिन्न स्थानों पर हो रहे प्रदूषण को दिखाया व इसके समाधान के विषय में भी बताया। इस अवसर पर कॉलेज की प्रंबधक समीति के कोषाध्याक्ष पीयूष आर्य, वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र शिंगला, प्राध्यापक प्रो.दिनेश गाल्हयाण, प्रो.संदीप, प्राध्यापिका  एकता नंदा, अंकित सहित अन्य मौजूद रहे।

प्राचार्य