Arya P.G. College, Panipat

भारत यूएन की स्थाई सदस्यता का हकदार : एस जयशंकर


Image

भारत यूएन की स्थाई सदस्यता का हकदार : एस जयशंकर

तंवर ने दिया चुनाव समितियों से इस्तीफा

खुले में शौच से मुक्त हुआ भारत

विदेश में पाकिस्तान ने भारत से मुंह की खाई

रंग दिखने लगी जल संरक्षण की मनोहर मुहिम

12 करोड़  की लागत से बना मौर्य कालीन स्वर्णिम पंडाल

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वाशिंगटन में थिंक टैंक 'सैंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज' में विदेशी नीति पर भाषण के दौरान कहा कि भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद़् का स्थायी सदस्य बनाया जाना चाहिए। इसके लिए भारत का पक्ष बहुत मजबूत है।

हरियाणा में टिकटों के बंटवारे के बाद पार्टियों में घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर वीरवार को भी बगावती मुड में दिखे। उन्होंने टिकटों के बंटवारे में अनदेखी के आरोप लगाते हुए चुनाव के लिए बनी सभी समितियों से इस्तीफा दे दिया। तंवर ने वीरवार शाम दिल्ली में प्रेस वार्ता कर पार्टी पर कई आरोप लगाए।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जंयती के अवसर पर साबरमती पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर को देश को खुले में शौच से मुक्त होने का ऐलान किया। स्वच्छता के प्रति महात्मा गांधी का जो सपना था वो सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिखाया |

भारत ने पाकिस्तान को लंदन में कानूनी तौर पर धुल चटाई। मामला है हैदराबाद के निजाम के साढ़े तीन करोड़ पाउंड यानी करीब 304 करोड़ रुपये का। लंदन की शीर्ष अदालत ने इस मामले में भारत के पक्ष में फैसला सुनाया।   

जल शक्ति अभियान में हरियाणा की मनोहर सरकार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। प्रदेश के कुल 22 में से 19 जिलों में जल संरक्षण की यह विशेष मुहिम चलाई गई। इस मुहिम में हर गाँव व ढाणी तक पानी पहुंचाना मनोहर सरकार की बड़ी सफलता रही। मौजूदा सरकार ने 117 ब्लॉकों में से 64 ब्लॉकों में भू-जल का अतिदोहन रोकने के लिए मॉस्टर प्लान पर भी काम किया।

कोलकाता के दुर्गा पंडाल अपने वैभव के लिए दुनियाभर में चर्चित हैं। यहां वीआईपी रोड़ स्थित श्रीभूमि स्र्पोटिंग क्लब में देश का सबसे मंहगा दुर्गा पंडाल बनाया है। मौर्यकालीन महल की थीम पर बने 100 फीट ऊंचे इस पंडाल को बनाने और माता के श्रृंगार में 12 करोड़ रुपये का खर्च आया है।