Arya P.G. College, Panipat

भौतिक विभाग द्वारा करवाया गया वाद-विवाद, पी.पी.टी. और पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिताओं का आयोजन


Image

आर्य पीजी कॉलेज के भौतिक विभाग द्वारा वाद-विवाद, पी.पी.टी. और पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता व भौतिक विभागाध्यक्ष प्रो.शिखा गर्ग ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए उपाचार्या डॉ.संतोष टिक्कू ने भौतिक विभागाध्यक्ष प्रो.शिखा गर्ग व अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों को नया सिखने को मिलता है और आत्मविश्वास भी बढ़ता है। इस तरह की प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

भौतिक विभागाध्यक्ष प्रो.शिखा गर्ग ने विद्यार्थियों से कहा कि छात्रों को थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने से विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि होती है।

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डॉ.गीतांजलि ध्वन, डॉ.बलकार सिंह, डॉ.शिवनारायण, प्रो.सुदेश, प्रो.आदिति मित्तल ने अहम भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे- पोस्टर प्रेजेंटेशन में बी.एससी द्तीय वर्ष के छात्र सुमित ने प्रथम, बी.एससी प्रथम वर्ष की छात्रा साक्षी शर्मा द्वितीय व बी.एससी तृतीय वर्ष की छात्रा मानवी व सोनम ने तृतीय स्थान हासिल किया।

पी.पी.टी. में बी.एससी कंपयूटर सांईस के छात्र अजय शर्मा ने प्रथम, बी.एससी कंप्यूटर एप्लिकेशन की छात्रा मोनिका व बी.एससी द्वितीय वर्ष के छात्र संयम ने द्वितीय व बी.एससी कंपयूटर सांईस के छात्र मिलन ने तृतीय स्थान हासिल किया।

वाद विवाद प्रतियागिता में बी.एससी प्रथम वर्ष की छात्रा तान्या चावला ने प्रथम, बी.एससी तृतीय वर्ष की छात्रा रितु ने द्वितीय, बी.एससी द्वितीय वर्ष के छात्र आकाश ने तृतीय स्थान व बी.एससी प्रथम वर्ष के छात्र गगन ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया।

इस अवसर पर कॉलेज उपाचार्या डॉ.संतोष टिक्कू, भौतिक विभाग के प्रध्यापक प्रो. चित्रांश भटनागर, प्रो. शशी रोहिला, प्रो. अतुल त्यागी, प्रध्यापिका अंजु, अंकिता चावला, मोनिका बंसल, नरेन्द्र समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।