Arya P.G. College, Panipat

विज्ञान प्रदर्शनी द्वारा दिया पारस्थितिकी तंत्र सरंक्षण का संदेश


Image

वन्य जीव सप्ताह समारोह के आखिरी दिन पावर प्वाइंट, वीडियो व डॉक्यूमेंट्री प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय आर्य स्नातकोतर महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा करवाया गया। वन्य जीव सप्ताह समारोह के अखिरी दिन पर्यावरण संरक्षण:पारिस्थितिकी तंत्र सरंक्षण विषय पर लगी विज्ञान प्रदर्शनी मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रही। प्रदर्शनी में कुल 130 विद्यार्थियों द्वारा बनाए 63 मॉडल वन्य जीव संरक्षण का संदेश दे रहे थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ आर्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला व प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राणीशास्त्र संगठन की संयोजिका व विभागाध्यक्षा डॉ.गीतांजली धवन को बधाई दी व कहा कि गत सप्ताह के कार्यक्रम से उन्होंने वन्य जीव विविधता के सरंक्षण में बच्चों के योगदान को उजागर किया है जोकि सराहनीय कदम है।

डॉ.धवन ने कहा जब प्रत्येक विद्यार्थी व शिक्षक पर्यावरण बचाने को अपना कर्तव्य समझेगा तभी हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान दे पाएंगे। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से मैडिकल संकाय के प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा वन्य जीव संरक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नैशनल डैसेरट्स सैंटर, भारतीय प्राणी सर्वेक्षण जोधपुर ले जाया गया जहाँ उन्होंने वहां के वैज्ञानिकों द्वारा संरक्षित 63 नई प्रजातियों का अध्ययन किया। गछिया बायोलोजिकल पार्क जोधपुर में पक्षियों, जानवरो, साँपो की विभिन्न प्रजातियों को देखा गया।

जैसेलमेर में थार मरूस्थल का दौरा जीप व उंट सफारी से किया। वहां की एडीमिक कीटों की प्रजातियों को खोज कर कार्यक्रम के पांचवे दिन फोटोग्राफी प्रदर्शनी लगाई गई व पोस्टर व कॉलेज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

आद्रभुमि पक्षियों की वर्कशाप के तहत रूस, साइबेरिया व पाकिस्तान से आने वाले पक्षियों की विधि डॉ.रोहताश गुप्ता ने बताई ।

आज समापन समारोह के दिन विज्ञान प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। पॅावर प्वाइंट तथा वीडियो प्रतियोगिता द्वारा बच्चों ने डंग रोलर बीटल, क्रिकेट, बग्स आदि कीट पतंगों के व्यवहार को दिखाया तथा जल पक्षियों, मछलियों, टरटलस आदि जीवों की विविधता व सरंक्षण को दर्शाया। समापन समारोह में मॉडल व वीडियोग्राफी के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर प्रो.हरविंद्र जीत, डॉ.बलकार, प्रो.पूजा कादियान, प्रो.चेतना आहुजा, प्रो.निधि गर्ग, प्रो.शिखा, प्रो.सुदेश, शोभनाथ इत्यादि उपस्थित रहे।

यूँ रहे परिणाम :

वीडियो व डॉक्यूमेंट्री पतियोगिता में प्रतिभा ने प्रथम स्थान, नरेश ने द्वितीय,आयुषि त्यागी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं रोनक कुंडू व नीशू को सांत्वान पुरस्कार मिला।

पावर प्वाइंट प्रतियोगिता में रीतू कुमारी ने प्रथम स्थान, गौरव शर्मा ने द्वितीय स्थान, रींकि जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं मुस्कान व प्रिंसी को सांत्वना पुरस्कार मिला।

विज्ञान प्रदर्शनी में गौरव व प्रिंस को संयुक्त रूप से प्रथम, राहुल जैन व आयुष को संयुक्त रूप से द्वितीय , गरिमा को तृतीय स्थान मिला वहीं आरती व खवेश को सांत्वना पुरस्कार मिला।