Arya P.G. College, Panipat

न्यूज रीडिंग प्रतियोगिता में रूपल व गरिमा ने जीता प्रथम पुरस्कार


Image

आर्य पीजी कॉलेज में जनसंचार विभाग के तत्वावधान में न्यूज रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.दिनेश गाहल्याण व अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि जनसंचार के क्षेत्र में रोजगार की आपार संभावनाएं हैं। नई नई तकनीकियों की बारीकियों को सीखकर इस क्षेत्र में उन्नति की जा सकती है। महाविद्यालय के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद, सांस्कृतिक व शारीरिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं जोकि हमारे लिए गर्व की बात है। 

जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.दिनेश गाहल्याण ने कहा कि समय समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को नया सीखने का अवसर मिलता है व कला में निखार आता है। निर्णायक की भूमिका निभा रहे प्रो.विजय ने विद्यर्थियों को हिंदी के सही उच्चारण करने की विधियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि जनसंचार के विद्यार्थियों को उच्चारण व सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए नियमित रूप से समाचार पत्रों के साथ जुड़े रहना चाहिए।

यूँ रहे परिणाम:

न्यूज रीडिंग प्रतियोगिता में बी.ए.एम सी प्रथम वर्ष की छात्रा रूपल व गरिमा को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार, बी.ए.एम.सी अंतिम वर्ष की छात्रा आस्था चावला को द्वितीय पुरस्कार व स्वाती पन्नु को तृतीय पुरस्कार मिला। निर्णायक मंडल में प्रो.विजय व दीपक सेमवाल ने अहम भुमिका निभाई।  इस अवसर पर जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रो.दिनेश गाहल्याण, प्राध्यापिका रीतु मडाड, एकता नंदा, प्रो.संदीप,अंकित सहित अन्य मौजूद रहे।