Arya P.G. College, Panipat

जम्मू -कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति राष्ट्रहित में है विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


Image

आर्य पीजी कॉलेज में हिंदी विभाग द्वारा संचालित हिंदी साहित्य परिषद के तत्वावधान में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति राष्ट्रहित में है विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में  कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में सदन की अध्यक्षता प्रबुद्ध समाजसेवी व विचारक संजीव दीक्षित ने की। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने मुख्य अतिथि के कॉलेज प्रांगण पहुँचने पर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित कर आभार जताया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ.नीरज ठाकुर सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। मंच संचालन प्रो.विजय सिंह व छात्रा सोनल ने किया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

मुख्य अतिथि ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में बताया कि राष्ट्रहित में निर्णय लेने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति चाहिए। अनुच्छेद 370 अब इतिहास का विषय है इसीलिए अब हमें भविष्य की ओर देखना चाहिए। 70 साल बाद अब कश्मीर वास्तव में भारत का अटूट हिस्सा बना है। इसीलिए जम्मू -कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति राष्ट्रहित में है।

डॉ.नीरज ठाकुर ने कहा कि समय समय पर इस तरह के विषयों पर हिंदी साहित्य परिषद प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है जिससे विद्यार्थियों को नई नई जानकारियों के बारे में पता चलता है। इस विशेष अवसर पर हिंदी साहित्य परिषद के मासिक मुखपत्र तपस्या का विमोचन कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता, मुख्य अतिथि व डॉ.नीरज ठाकुर द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा:

वाद-विवाद प्रतियोगिता में बी.ए.प्रथम वर्ष से अंकित को प्रथम, बी.ए.तृतीय वर्ष के यतिन को द्वितीय पुरस्कार, हिना शर्मा को तृतीय पुरस्कार मिला वहीं सुनील व दुर्गा को सांत्वना पुरस्कार मिला। निर्णायक मंडल में डॉ.कंचन प्रभाती व डॉ.शालिनी ने अहम् भूमिका निभाई। इस अवसर पर हिंदी विभाग के प्रो.विजय सिंह, प्रो.ऋतु सहित कॉलेज के अनेक प्राध्यापक भी मौजूद रहे।