Arya P.G. College, Panipat

शानदार आयोजन आद्रभूमि के प्राकृतिक आवास का सरंक्षण प्रवासी पक्षियों के लिए जरूरी : डॉ.रोहताश गुप्ता


Image

आर्य पीजी कॉलेज में प्राणीशास्त्र विभाग के तत्वावधान में प्रवासी एवं स्थानीय पक्षियों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। एक सप्ताह से चल रहे वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम के पांचवे दिन प्राणीशास्त्र परिषद के द्वारा आद्रभूमि पक्षियों के सरंक्षण पर बल देते हुए मुख्य प्रवक्ता केयूके के प्राणीशास्त्र विभाग से सेवानिवृत डॉ.रोहताश गुप्ता ने आद्रभूमि पक्षियों के प्राकृतिक वास  के सरंक्षण में आम वयक्ति की भूमिका के बारे में विस्तृत चर्चा की।

कार्यक्रम आयोजिका डॉ. गीतांजली धवन ने कहा कि मैडिकल संकाय के छात्रों को प्रवासी एवं स्थानीय पक्षियों के बारे में जानने के लिए उनकी फोटोग्राफी की बारीकियों के बारे ज्ञान होना आवश्यक है।

डॉ.रोहताश गुप्ता ने साइबेरियन क्रेन,आर्किटिक टर्न, पिंटेल , कूटस, शैवलॉक, वाइट स्टार्क, शोवैलर, कोम डक, गड़वाल, रूडीशैल्डर इत्यादि पक्षियों के सरंक्षण की विधी के बारे में बताया। उन्होंने करनाल जिले के गांव गढ़पुर टापू व रायपुर के पक्षियों पर अपने शोध कार्य के दौरान इनके बारे में अध्ययन किया व इन पक्षियों के प्रवास की समय सीमा पर भी अध्ययन किया। उन्होंने कैमरा के साथ प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न उपकरणों को दिखाया व उनके प्रयोग की विधि को विस्तृत रूप से समझाया।

कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने प्राणीशास्त्र विभाग की पिछले दिनों की गतिविधियों की सराहना की व विभिन्न प्रतियोगिताओं मे अव्वल आने वाले विद्याथियों को सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने बताया कि डॉ.रोहताश गुप्ता प्रत्यक्ष पक्षी वैज्ञनिक हैं।

यह रहे परिणाम :

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अमन को प्रथम, विजय शेहरावत द्वितीय, अभिषेक तृतीय व आकाश मंगला, करीना, अमन व रीमा को सांत्वना पुरस्कार मिला। पोस्टर कॉलेज प्रतियोगिता में सिमरन पांचाल को प्रथम, गरीमा द्वितीय, रींकी जैन तृतीय व नीशू, सपना, रीया गुप्ता, चेतना व मयंक को सांत्वना पुरस्कार मिला। गौरव शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रो.हरविंद्र जीत, डॉ.बलकार सिंह, डॉ.मधु गाबा, प्रो.शिखा, प्रो.सुदेश, प्रो.पूजा काद्यिान, प्रो.निधि गर्ग, प्रो.चेतना आहुजा, प्रो.अद्विती, प्रो.ललिता व शोभनाथ मौजूद रहे।

प्राचार्य