Arya P.G. College, Panipat

जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्रोतरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


Image

आर्य पीजी कॉलेज में गणित विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्रोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले भर से 13 टीमों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कॉलेज प्रांगण में पहुंचे सभी अतिथिगणों व प्रतिभागियों का कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने आभार जताया व स्वागत किया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए गणित विभाग से आयोजक डॉ.उमेद सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। प्रतियोगिता में आर्य आदर्श महाविद्यालय, मतलौड़ा, राजकीय महाविद्यालय पानीपत, राजकीय महाविद्यालय इसराना,पाइट कॉलेज समालखा, एस.जी.आई कॉलेज समालखा, आई.बी.कॉलेज पानीपत इत्यादि कॉलेजों ने भाग लिया।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यर्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेते रहना चाहिए। इससे विद्यार्थियों को अपनी कला का प्रदर्शन कर आगे बढऩे का अवसर मिलता है। 

यूँ रहे परिणाम:

जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में आर्य.पीजी कॉलेज पानीपत, आई.बी.कॉलेज पानीपत, राजकीय महाविद्यालय पानीपत, पाइट कॉलेज समालखा कॉलेजों की टीमों का चयन बेस्ट फाइव में किया गया है ये टीमें जोनल स्तर पर भाग लेंगी।

इस अवसर पर डॉ.गीतांजली,डॉ.बलकार, डॉ.शिखा गर्ग, डॉ.अनिल, डॉ. शिव नारायण, डॉ.संदीप गुप्ता, डॉ.सुदेश, डॉ.उमेद सिंह, प्रो.राजेश गर्ग, प्रो.प्रिया गुप्ता,नेहा भारद्वाज, सीमा, अमनदीप, महक, काजल, तनीषा, हर्ष, श्वेता, माणिक, इंदु, साक्षी, निधि सहित रसायन, भौतिकी, प्राणीविज्ञान, वनस्पति विज्ञान के सभी प्राध्यापकों ने भाग लिया।

प्राचार्य