Arya P.G. College, Panipat

पोलो व स्वीमिंग प्रतियोगिता में 3 गोल्ड व 1 कांस्य पद जीतकर पाया तृतीय स्थान


Image

जी.टी रोड़ स्थित आर्य सन्नतकोतर महाविद्यालय के खिलाडिय़ों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा 28 से 29 सितंबर को पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में आयोजित इंटर कॉलेज वाटर पोलो व स्वीमिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के खिलाडिय़ो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड व 1 कांस्य पदक जीतकर तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। विजेता खिलाडिय़ों के महाविद्यालय प्रांगण पहुँचने पर महाविद्यालय उपाचार्या डॉ.संतोष टिक्कू ने स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की। उपाचार्य ने इस शानदार जीत का श्रेय खिलाडिय़ों के साथ साथ महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.नरेश सैनी सहित अन्य स्टाफ सदस्यों की कड़ी मेहनत व लगन को दिया।

जानकारी देते हुए महाविद्यालय उपाचार्या डॉ.संतोष टिक्कू ने बताया कि प्रतियोगिता में खिलाड़ीयों ने वाटर पोलो व 50, 100 व 200 मीटर स्वीमिंग में भाग लिया। वाटर पोलो में खिलाड़ी सिद्वार्थ सांगवान ने 6 गोल्ड मैडल जीतकर महाविद्यालय का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है वहीं स्वीमिंग प्रतियोगिता में टीम ने कांस्य पदक जीतकर तृतीय स्थान हासिल किया जोकि हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व बधाई दी। इस अवसर पर प्राध्यापिका मामनी सैनी, कोच राजेंद्र देशवाल, राजेश टूर्ण सहित अन्य मौजूद रहे।

उपाचार्य