Arya P.G. College, Panipat

आर्य स्नातकोतर महाविद्यालय में 21वीं सदी में भारत की सुरक्षा की चुनौतियाँ विषय पर एक दिवसीय विस्तार व्याख्यान का हुआ सफल आयोजन


Image

आर्य स्नातकोतर महाविद्यालय में इंडियन स्टडी सैंटर व राजनीतिक विभाग के  संयुक्त तत्वावधान में 21वीं सदी में भारत की सुरक्षा की चुनौतियाँ विषय पर एक दिवसीय विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें महविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। विस्तार व्याख्यान में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र के राजनीतिक विभाग के अध्यक्ष प्रो.आर.एस.यादव ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। कॉलेज प्रांगण पहुँचने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया व कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ.विजय सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। प्राचार्य ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजनों से विद्यार्थियों को नया सीखने को मिलता है। विद्यार्थियों को जिज्ञासु प्रवृति का बनकर ज्यादा से ज्यादा सीखते रहना चाहिए।

मुख्य वक्ता प्रो.आर.एस.यादव ने भारत, चीन, पाकिस्तारन, तिब्बत, नेपाल, श्रीलंका के साथ-साथ अन्य देशों के साथ भारत के राजनीतिक व कुटनीतिक सबंधों के बारे में विस्तार से चर्चा की व जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार भारत देश सैनिक व आर्थिक रूप से अपने आप को सक्षम बनाकर उन्नती कर सकता है व इस दिशा में आने वाली चुनौतियों का सामना किया जा सकता है। उन्होंने धारा-370 के बारे में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों सहित अन्य मौजूद रहे।

प्राचार्य