Arya P.G. College, Panipat

पोक्सो एक्ट व यौन उत्पीडऩ विषय पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन


Image

आर्य पीजी कॉलेज के कानूनी जागरुकता प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर बाल संरक्षण कमेटी, पानीपत से एडवोकेट पदमा ने शिरकत की। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने मुख्य वक्ता का पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया व कार्यक्रम के शानदार आयोजन के लिए कानूनी जागरुकता प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ.अनुराधा व महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ.मीनल तालस को बधाई दी।

मुख्य वक्ता एडवोकेट पदमा ने बाल-संरक्षण के विषय में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत यौन अपराधों से पीडि़त बच्चों एवं महिलाओं का संरक्षण किया जाता है। साथ ही उन्होंने बताया कि बच्चों व महिलाओं को यौन उत्पीडऩ से बचाने के लिए समाज को जागरुक होकर अपना योगदान देना चाहिए।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि कॉलेज में समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है। इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है व विद्यार्थियों में जागरुकता उत्पन्न होती है। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ सदस्यों सहित अन्य मौजूद रहे।

प्राचार्य